Team India Announced For The Odi Series Against Australia Not Rohit But This Player Became Captain

Team India: भारतीय टीम इस समय साउथ अफ्रीका दौरे पर गई हुई है। यहां उन्हें तीन टी20, तीन वनडे व दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। तीन टी20 मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुई। वहीं केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) में तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला को 2-1 से जीत लिया। अब बारी टेस्ट मैचों की सीरीज की है। रोहित शर्मा के हाथों में टीम की कमान होगी। देखना है विदेशी सरजमीं पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मैट में भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय व तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया गया है।

रोहित शर्मा से छिनी Team India की कप्तानी

Rohit Sharma
Rohit Sharma

भारतीय मेन्स टीम के सामने अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने की चुनौती होगी। बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में आज तक टीम इंडिया (Team India) साउथ अफ्रीका में कभी भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती है। ऐसे में रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली इस टीम से पूरे भारतवासियों को काफी उम्मीदें होंगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एकमात्र टेस्ट में करारी शिकस्त दे दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) की अगुवाई वाली इस टीम ने इतिहास रचते हुए ये अद्भुत कारनामा कर दिखाया है। इसका इनाम हरमनप्रीत को मिला और उन्हें वनडे और टी20 सीरीज में भी कप्तानी मिली है।

यह भी पढ़ें: टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा ने किया बड़ा फैसला, MI को छोड़ विराट कोहली की RCB में हुए शामिल!

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए Team India घोषित

मुंबई के वानखेड़ स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया (Team India) ने 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया। बता दें कि यह पहली बार था, जब भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट में हराया हो। बता दें कि अब इन दोनों टीमों के बीच तीन वनडे व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 28 दिसंबर, 30 दिसंबर व 2 जनवरी को खेला जाएगा। वहीं तीन टी20 मैचों की श्रृंखला का पहला मैच 5 जनवरी, 7 जनवरी व 9 जनवरी को खेला जाएगा। इसके लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई। आइए एक नजर डालें और देखें किन खिलाड़ियों को इसमें मौका मिला है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, हरलीन देयोल।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सैका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, टिटास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि।

 

ऋषभ पंत के वापसी की कंफर्म डेट आई सामने, इस मुकाबले से करेंगे क्रिकेट के मैदान पर वापसी

"