वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) अब ज्यादा दूर नहीं है। फ़िलहाल भारतीय टीम 30 अगस्त से शुरू होने वाले एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है। इसके बाद अक्टूबर – नवंबर में क्रिकेट का सबसे बड़ा इवेंट यानी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों ने वर्ल्ड कप के लिए अपनी संभावित स्क्वाड भी घोषित कर दी है। मगर भारतीय चयनकर्ता एशिया कप के प्रदर्शन के आधार पर ही अगला कदम उठाएंगे।
हालांकि, पूर्व मुख्य भारतीय चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने वर्ल्ड कप 2023 के लिए अपनी 15 खिलाड़ियों की स्क्वाड चुनी है। उन्होंने अपनी चयनित स्क्वाड में कई चौंकाने वाले नामों को शामिल और ड्रॉप किया है। आइये जानते हैं श्रीकांत के अनुसार वर्ल्ड को 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड क्या होनी चाहिए।
6 बल्लेबाजों का किया चुनाव

कृष्णमाचारी श्रीकांत ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए अपनी भारतीय टीम में 6 बल्लेबाजों को शामिल किया है। उन्होंने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया है, जबकि चोट से बाद एशिया कप 2023 में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर को अपनी टीम में नहीं चुना। वहीं, सोशल मीडिया पर बहस का मुद्दा बने संजू सैमसन को भी उन्होंने अपनी टीम से ड्रॉप कर दिया है। हालांकि, बैटिंग के विकल्प के रूप में उन्होंने तीन हरफनमौला खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें: भारतीय खिलाड़ियों को IPL प्रोडक्ट बताने पर भड़के अश्विन, कहा- इन्हें सिर्फ लड़ना आता है…
अश्विन को भी किया आउट

श्रीकांत ने अपनी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की स्क्वाड से अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को ड्रॉप कर दिया है। उन्होंने कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की जोड़ी पर अधिक भरोसा जताया है। इसके अलावा उन्होंने चार तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में जगह दी है। श्रीकांत ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज का चुनाव किया है। साथ ही उनके द्वारा टीम में तीन ऑलराउंडर्स को शामिल किया गया है, जिसमें रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल का नाम शामिल है। ये तीनों गेंदबाजी के साथ – साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखा सकते हैं।
वर्ल्ड कप 2023 के चयनित 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: 29 सितंबर से खेले जाएंगे वॉर्मअप मैच, भारत और पाकिस्तान का इस दिन होगा आमना-सामना, देखें पूरा शेड्यूल