Team India Beats New Zealand By 214 Runs In Under-19 World Cup 2024

U19 World Cup 2024 : मौजूद समय में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी में अन्डर-19 विश्व कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। 30 जनवरी 2024 को इस टूर्नामेंट के सुपर-6 स्टेज में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) की टीम आमने-सामने थी। मुकाबले में न्यूज़ीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम युवा ऑलराउंडर मुशीर खान और अन्य बल्लेबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड के इस फैसले को गलत साबित कर दिया पहले बोर्ड पर बड़ा स्कोर लगाया और बाद सौम्य की शानदार गेंदबाजी की बदौलत अन्डर-19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) का यह मुकाबला अपने नाम किया।

U19 World Cup 2024 : भारत ने खड़ा किया बड़ा लक्ष्य

U19 World Cup 2024
U19 World Cup 2024

अन्डर-19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) के सुपर-6 स्टेज में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) की टीम के बीच खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने ऑलराउंडर मुशीर खान (Musheer Khan) की 126 गेंदों में 131 रनों की शानदार पारी और सलामी बल्लेबाज आदर्श की 52 रनों की अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 295 रन बना लिया। मुशीर खान ने 131 रनों की शतकीय पारी में 13 चौके और 8 छक्के लगाकर फैंस का खूब मनोरंजन किया,न्यूज़ीलैंड की तरफ से गेंदबाजी में मेसन कलार्क ने 8 ओवर में 62 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट झटके।

यह भी पढ़ें : 13 चौके-3 छक्के.., सरफराज खान के टीम इंडिया में शामिल होते ही भाई मुशीर खान ने उड़ाई सेंचुरी, वर्ल्ड कप में ठोका दूसरा शतक

भारत गेंदबाजों ने किया कीवी टीम का काम तमाम

सरफराज के भाई मुशीर खान का गरजा बल्ला, तो सौम्य ने गेंद से की धुनाई, सुपर-6 में भारत ने 214 रन से न्यूजीलैंड को दी करारी शिक्सत 

अन्डर 19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) के सुपर-6 स्टेज में भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मुकाबले में मुशीर खान और आदर्श सिंह की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने न्यूज़ीलैंड को 296 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका जवाब देने उतरी न्यूज़ीलैंड की टीम टीम इंडिया के गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। पूरी की पूरी कीवी टीम 28.1 ओवर में 81 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और यह मुकाबला भारत की टीम 214 रनों से जीत गई। कप्तान आस्कर जैक्सन 19 रनों के साथ कीवी टीम के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे।

वहीं भारत की ओर से सौम्य पांडे (Saumy Pandey) ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया और 10 ओवर में 2 मेडन फेंके और मात्र 19 रन खर्च करते हुए 4 कीवी बल्लेबाजों को पवेलियाँ का रास्ता दिखाया। 131 रन की शानदार पारी खेलने के लिए मुशीर खान (Musheer Khan) को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस जीत के साथ भारत की टीम ने अन्डर-19 विश्व कप 2024 (U19 World Cup 2024) के सेमीफाइनल में पँहुचने के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत किया है।

यह भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव का जीवन परिचय, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ दिलचस्प बातें

"