Team India Became Number One In The Points Table Of World Test Championship
Team India became number one in the points table of World Test Championship

Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के जारी चक्र यानी 2023 – 25 सीजन का फाइनल मुकाबला जून 2025 में लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा। पिछले दोनों संस्करणों की तरह इस बार भी डब्ल्यूटीसी के अंक तालिका में टॉप 2 पर रहने वाली टीमों के बीच खिताबी भिड़ंत होगी। टीम इंडिया (Team India) दोनों सीजन फाइनल में पहुंची है। मगर बदकिस्मती से उन्हें दोनों बार हार झेलनी पड़ी।

अब रोहित एंड कम्पनी लगातार तीसरी बार डब्ल्यूटीसी के फाइनल में अपनी जगह लगभग पक्की कर चुकी है। इस समय वे अंक तालिका में सबसे ऊपर है और अन्य सभी टीमें उनसे काफी नीचे हैं।

अंक तालिका के टॉप पर पहुंची Team India

Team India
Team India

दरअसल, शनिवार को ऑस्ट्रेलिया ने वेलिंगटन में खेले गए दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड को 172 रनों से हरा दिया। इस हार से कीवी टीम को डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में बड़ा नुकसान हुए और वे पहले स्थान से खिसक कर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं, दूसरी तरफ बेहतर अंक प्रतिशत के चलते भारत पहले नंबर पर आ गया है।

वेलिंगटन टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड 75 प्रतिशत अंकों के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर था, जबकि भारत 64.58 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे पायदान पर था। मगर ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद न्यूजीलैंड का अंक प्रतिशत गिर कर 60 हो गया और भारत अपने आप पहले स्थान पर आ गया।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले सुरेश रैना ने संन्यास से लिया यु-टर्न, अब CSK नहीं, बल्कि इस टीम के लिए अचानक शाइन किया कॉन्ट्रैक्ट

क्या फिर ऑस्ट्रेलिया से होगा Team India का फाइनल?

Team India
Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पिछले फाइनल में भारत (Team India) का सामने ऑस्ट्रेलिया से हुआ था, जिसमें भारत को हार झेलनी पड़ी। वहीं, डब्ल्यूटीसी के पहले सीजन में भारत का सामने न्यूजीलैंड से हुआ था। तब भी भारत को हार ही झेलनी पड़ी। इस बार अंक तालिका की वर्तमान स्थिति को देखकर लग रहा है कि फाइनल में एक बार फिर भारत (Team India) का सामने ऑस्ट्रेलिया या न्यूजीलैंड से होने वाला है।

वेलिंग्टन टेस्ट जीतकर ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत 59.09 हो गया है और न्यूजीलैंड के ठीक नीचे तीसरे पायदान पर है। भारत को 7 मार्च से इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में सीरीज का आखिरी मैच खेलना है। अगर रोहित एंड कम्पनी यह मुकाबला जीत जाती है, तो उनके अंक प्रतिशत 64.58 से बढ़कर 77.09 हो जाएगा और उनके फाइनल का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : BCCI से डरकर श्रेयस अय्यर ने फिर से की क्रिकेट के मैदान पर वापसी, इस टीम के लिए उतरे मैदान पर

"