ICC Ranking : डेढ़ महीनों तक भारत में चले क्रिकेट के सबसे बड़े ईवेंट विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान खिलाड़ियों और टीमों के रैंकिंग में फेरबदल होते हुए दिखाई दिया। अब विश्व कप के बाद आईसीसी ने ताजा आईसीसी रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दिया है। इस बीच विश्व कप 2023 का खिताब जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम की ताजा रैंकिंग क्या है? और वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले नंबर एक पर विराजमान भारत की विश्व कप खिताब गँवाने के बाद क्या रैंकिंग क्या है? इस खबर के माध्यम से आगे हम आपको सब कुछ बताने वाले है।
ICC Ranking में यह टीम बनी नंबर एक

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के समाप्ति के बाद आईसीसी ने वनडे क्रिकेट फॉर्मेट में टीमों और खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग (ICC Ranking) जारी कर दिया है। जारी ताजा रैंकिंग में विश्व कप खिताब गँवाने के बाद भी भारत (Team India) 121 अंकों के साथ नंबर एक बनी हुई है,जबकी पैट कमिन्स की अगुवाई वाली विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया 114 अंकों के साथ नंबर 2 पर है। वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल हारकर बाहर हुई साउथ अफ्रीका की टीम 111 पॉइंट के साथ नंबर तीन पर है और नंबर 4 पर पाकिस्तान की टीम है जो अगले एक साल तक कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी। जबकी नंबर 5 पर न्यूज़ीलैंड की टीम 102 अंकों के साथ स्थित है।
विश्व कप के तुरंत बाद भिड़ने जा रही भारत-ऑस्ट्रेलिया

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान भारत को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच के बाद भारतीय फैंस के बीच निराशा फैली हुई है। विश्व कप के तुरंत बाद ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम एक बार फिर एक-दूसरे के आमने-सामने मैदान पर उतरने वाली है। 23 नवंबर से दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। यह सीरीज 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच खेली जाएगी,ऑस्ट्रेलिया ने इस सीरीज के लिए बहुत पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था,जबकी भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान होना अभी बाकी है।