भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड में WTC फाइनल (WTC Final) मैच के लिए तैयारियों में लगी हुई हैं और तमाम भारतीय क्रिकेट फैंस की नजरें इस मैच पर रहने वाली हैं। इसका कारण यह भी है कि भारत लगातार दूसरी बार इस चैम्पीयनशिप फाइनल के लिए क्वालिफ़ाई किया है। पिछली हार को अभी तक भी फैंस और टीम पचा नहीं पाई है। इसी तर्ज पर अब पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी अपनी प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया है। सुनील गावस्कर से लेकर वीरेंद्र सहवाग तक तमाम दिग्गज भारतीय क्रिकेटरों और विदेशों खिलाड़ियों ने भी अपनी राय भारत को लेकर रखी।
कैफ ने चुनी प्लेइंग 11

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) ने WTC फाइनल (WTC Final) के लिए अपनी प्लेइंग 11 चुनी है। तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ इस बात को लेकर विचार करने में लगे हुए हैं कि WTC के फाइनल मैच में केएस भरत को मौका मिलेगा या भी विकेट कीपिंग के लिए कप्तान रोहित शर्मा अपने मुंबई इंडियंस के साथी ईशान किशन का चुनाव करते हैं।
लेकिन, इस मामले में मोहम्मद कैफ की पूरी तरह से स्पष्ट हैं, असल में दिग्गज क्रिकेटर ने अपनी स्पेशल प्लेइंग 11 में ईशान किशन को मौका दिया है और बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर चुके केएस भरत को टीम में नहीं चुना है। इसके साथ ही आईपीएल के शुरुआती मैचों में फॉर्म दिखाकर फ्लॉप होने वाले अंजिक्य रहाणे को भी मिडिल ऑर्डर की जिम्मेदारी दी है।
गेंदबाजी में इस खिलाड़ी को मौका

गौरतलब है कि मोहम्मद कैफ ने WTC फाइनल के लिए भारतीय टीम में अनुभवी तेज गेंदबाजों को ही चुना है। इसमें उन्होंने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव को चांस दिया है। वहीं मोहम्मद कैफ ने आर अश्विन और शार्दुल ठाकुर में से किसी एक खिलाड़ी का चुनाव करने का विकल्प भी रखा है और ऑलराउंडर के तौर पर रविंद्र जडेजा को अवसर दिया है। इंग्लैंड में रनों की बारिश करने वाले चेतेश्वर पुजारा को टीम की रीड की हड्डी के तौर पर चुना है।
कैफ की प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), अंजिक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
इसे भी पढ़ें:- 3 महिला क्रिकेटर जो भारत में हुई पैदा, लेकिन BCCI की गलती से दूसरे देश की जर्सी पहन क्रिकेट में मचाया धमाल
“इंसाफी है” सचिन तेंदुलकर से शुभमन गिल की तुलना करने पर भड़के गुजरात के कोच गैरी कर्स्टनये तो काफी ना