Team India: भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे टेस्ट के बीच ही भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर हर किसी को हैरत में डाल दिया है. फैंस अभी इमर्जिंग एशिया कप 2023 में पाकिस्तान से मिली शर्मनाक हार को भूल भी नहीं सके थे कि और खबर ने हर किसी को बड़ा झटका दे दिया है. टीम इंडिया (Team India) को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के लिए कुल 9 विकेट की दरकार है. लेकिन उससे पहले ही इस भारतीय खिलाड़ी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
अचानक इस भारतीय क्रिकेटर ने किया संन्यास का ऐलान
दरअसल टीम इंडिया के लिए खेलना और इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करना हर एक खिलाड़ी का सपना होता है. कई इस अरमान को पूरा करने में कामयाब हो जाते हैं तो कई हिम्मत हार जाते हैं. लेकिन, कुछ टीम में जगह बनाने के बाद भी लंबे समय तक अपनी जगह पक्की नहीं कर पाते हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही भारतीय टीम को हाल ही में बड़ा झटका लगा है.
टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के दोस्त ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि ये खिलाड़ी भारत के वर्ल्ड चैंपियन स्क्वॉड का हिस्सा भी रहा है. हम बात कर रहे हैं गुजरात के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर रोश कलारिया की. जिन्होंने साल 2012 में रणजी ट्रॉफी में मध्य प्रदेश के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया. कलारिया 2016-17 सीजन में गुजरात की पहली रणजी ट्रॉफी खिताब जीत का हिस्सा भी रहे. उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर में कुल 173 विकेट झटके.
भारत को चैंपियन बना चुका है ये खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलने का सपना भले ही पूरा नहीं हो सका. लेकिन रोश कलारिया 2012 में भारत की अंडर-19 विश्व कप विजेता टीम में भी शामिल थे. इसके साथ ही उन्होंने कई अलग-अलग घरेलू टूर्नामेंटों में गुजरात टीम का प्रतिनिधित्व किया. साल 2018-19 रणजी ट्रॉफी में गुजरात के उन्होंने कुल 8 मैच खेले और 27 बल्लेबाजों का शिकार किया. वो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी रहे थे. इस प्रदर्शन के दम पर उन्हें आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस टीम से ऑफर आया और फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन गए. उनके नाम केरल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हैट्रिक भी दर्ज है.
सोशल मीडिया के जरिए भारतीय खिलाड़ी ने अपने संन्यास की दी जानकारी
रोश कलारिया ने अपने संन्यास की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर देते हुए कई सारी तस्वीरें पोस्ट की. इसके जरिए उन्होंने सभी का धन्यवाद करते हुए अपनी क्रिकेट के सफर के बारे में भी काफी कुछ लिखा. कलारिया के रिटायरमेंट को देख टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी भावुक हो गए. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी भी पोस्ट की है जिसमें उन्होंने लिखा, ‘शानदार करियर के लिए बधाई. भविष्य के लिए शुभकामनाएं मेरे दोस्त.’
https://www.instagram.com/p/CvCHJ85PMi_/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==