Team India : क्रिकेट में टीम इंडिया हर जगह अपना प्रभाव छोड़ती है,चाहे वह जगह कहीं हो। इसी बीच क्रिकेट से संबंधित टीम इंडिया (Team India) के लिए बड़ी खबर आ रही है। यह खबर टीम इंडिया के पुरुष टीम की नही बल्कि टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम की है। जिसने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को मुकाबलें में हराकर इतिहास रच दिया है । टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम ने यह कारनामा एक बड़े टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबलें में किया है,जिसके बाद से उनकी इस जीत की चर्चा हर कोई कर रहा है। यहाँ तक की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी उनके इस बड़ी जीत पर बधाई दी है। आइए जानते है की टीम इंडिया (Team India) की महिला क्रिकेट टीम ने यह बड़ा कारनामा किस टूर्नामेंट में किया है।
टीम इंडिया ने रचा इतिहास

टीम इंडिया (Team India) की महिला क्रिकेट टीम ने यह बड़ा कारनामा आईबीसए वर्ल्ड गेम्स 2023 के दौरान किया है। यह दृष्टि बाधितों की एक खेल प्रतियोगिता थी,जिसमें टीम इंडिया की दृष्टि बाधित महिला क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में 9 विकेट से हराकर यह मुकाबला जीत लिया और इस प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया। जिसके बाद से पूरा देश इनके सफलता का जश्न मना रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भी टीम इंडिया (Team India) की दृष्टि बाधित महिला क्रिकेट टीम को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी है। पहली बार ब्लाइन्ड क्रिकेट को इंटरनेशनल ब्लाइन्ड स्पोर्टस फेडरेशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस खेल में सम्मिलित किया गया।
वर्षाबाधित मुकाबलें में शान से जीती टीम इंडिया

टीम इंडिया (Team India) की दृष्टिबाधित महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 115 रनों का लक्ष्य दे रखा था। ऑस्ट्रेलिया की दृष्टि बाधित महिला क्रिकेट टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 114 रन बनाए थे। जिसके बाद टीम इंडिया की पारी की शुरुआत से पहले ही बारिश शुरू हो गई। टीम इंडिया को उसके बाद 42 रनों का संशोधित लक्ष्य दिया गया। जिसे टीम इंडिया की महिला क्रिकेट टीम ने 1 विकेट खोकर महज 3.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। टीम इंडिया की महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में शान से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया। जिससे देश गौरवान्वित है,दूसरी तरफ टीम इंडिया (Team India) की पुरुष दृष्टि बाधित क्रिकेट टीम को सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा।