Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच को इंग्लैंड ने 28 रनों के अंतर से जीत लिया। मुकाबले के स्कोरकार्ड पर नजर डालें तो इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 रनों पर समाप्त हुई। टीम इंडिया (Team India) को जीत के लिए 231 रन बनाने थे। हालांकि वह 202 रन बनाकर ढेर हो गई। हार के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस ने खिलाड़ियों को जमकर खरी खोटी सुनाई।
Team India को पहले टेस्ट में मिली करारी शिकस्त
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के पहले टेस्ट में भारत और इंग्लैंड आमने-सामने थी। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 246 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में 436 रनों का स्कोर खड़ा कर 190 रनों की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड की दूसरी पारी 420 रनों पर सिमट गई। भारतीय टीम को जीत के लिए 231 रनों का लक्ष्य मिला। इसका पीछा करते हुए मेजबान टीम 202 रन ही बना सकी और मुकाबला हाल गई।
यह भी पढ़ें: एमएस धोनी ने किया बड़ा ऐलान, युवाओं को मौका देने के लिए IPL से लिया संन्यास
सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर कहा बुरा भला
We miss Virat Kohli the test captain🥺
— Kohlified. (@123perthclassic) January 28, 2024
Big fan of Rohit but hugely disappointed with his captaincy. Such defensive bowling approach with a lead of 190 on such a surface is unacceptable!
— Sumit Agarwal 🇮🇳 (@sumitagarwal_IN) January 28, 2024
Shame On Rohit Sharma
Rohit Sharma can’t even win a test match at home.
— TROLL PAKISTAN CRICKET (@trollpakistanii) January 28, 2024
No Virat No Win India
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) January 28, 2024
All because of the guy who pays people to hype his wins.
— Archer (@poserarcher) January 28, 2024
Whole squad is not fit to play a test matches
— Aditya (@AdityaDntCare) January 28, 2024