Team-India-Famous-Spinner-Passed-Away-Before-Ind-Vs-Aus-Semifinal

Team India : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल से पहले भारतीय क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। टीम इंडिया (Team India) के लिए यह मुकाबला जितना अहम होगा, उतना ही भावुक भी, क्योंकि भारत ने अपने क्रिकेट इतिहास के एक दिग्गज स्पिनर को खो दिया है। इस खबर ने न केवल मुंबई बल्कि पूरे भारतीय क्रिकेट समुदाय को गहरे दुख में डाल दिया है।

उम्मीद की जा रही है कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में बाजू पर काली पट्टी बांधकर इस महान खिलाड़ी को श्रद्धांजलि देगी।

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W..’ क्रिकेट के इतिहास में काली रात, इंग्लैंड की टीम 3 रन पर समेटी गई, 10 बल्लेबाज शून्य पर आउट

भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका

मुंबई के महान स्पिनर पद्माकर शिवलकर का 84 वर्ष की उम्र में सोमवार को निधन हो गया। उम्र संबंधी समस्याओं के कारण उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। शिवलकर उन दुर्भाग्यशाली स्पिनरों में से एक थे, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में बेमिसाल प्रदर्शन किया, लेकिन Team India के लिए कभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाए।

शिवलकर ने 1961-62 से 1987-88 तक 124 प्रथम श्रेणी मैचों में 19.69 की शानदार गेंदबाजी औसत से 589 विकेट झटके। रणजी ट्रॉफी में उन्होंने 361 विकेट लिए, जिसमें 11 बार मैच में 10 विकेट लेने का कारनामा शामिल है। बावजूद इसके उन्हें टीम इंडिया (Team India) में जगह नहीं मिली।

यह भी पढ़ें-10 साल पुराने अद्भुत संयोग की वजह से भारत को मिलेगी हार, कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर ही हो जाएंगे OUT

एक लंबा और यादगार करियर

Team India

टीम इंडिया (Team India) में इंट्री का सपना संजोए बाएं हाथ के इस दिग्गज स्पिनर ने 22 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया और 48 साल की उम्र तक खेलते रहे। उन्होंने 12 लिस्ट ए मैचों में भी भाग लिया और 16 विकेट अपने नाम किए।

यह भी पढ़ें-6,6,6,6,6,6…. ट्रेविस हेड का आया तूफान, 202 रन की पारी में 20 चौके-12 छक्के, वनडे में रचा इतिहास

सेमीफाइनल में Team India करेगी श्रद्धांजलि अर्पित

टीम इंडिया (Team India) के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सेमीफाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेहद अहम होने वाला है, लेकिन इस मुकाबले से पहले शिवलकर के निधन की खबर ने माहौल को भावुक कर दिया है।

टीम इंडिया (Team India) को उम्मीद होगी कि वे इस मुकाबले को जीतकर इस महान स्पिनर को सच्ची श्रद्धांजलि देंगे। क्रिकेट प्रेमियों और पूर्व दिग्गजों ने सोशल मीडिया के जरिए भी शिवलकर को याद किया और उनके योगदान को सलाम किया।

टीम इंडिया (Team India) और भारतीय क्रिकेट ने भले ही एक दिग्गज को खो दिया, लेकिन उनके रिकॉर्ड और योगदान हमेशा याद किए जाएंगे। भले ही उनका टीम इंडिया के लिए खेलने का सपना पूरा न हो सका हो, लेकिन वह युवाओं के हमेशा प्रेरणा बने रहेंगे।

यह भी पढ़ें-3 बॉलीवुड एक्ट्रेस जिन्होंने भारत के खिलाफ ही उगला जहर, एक बोलीं – ‘इंडिया नहीं है सेफ..’