Team-India-Finalized-For-Ind-Vs-Aus-Odi

IND vs AUS : अक्टूबर-नवंबर 2025 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का 15 सदस्यीय स्क्वॉड लगभग तय माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, चयनकर्ताओं ने इस बार अनुभव और युवा जोश का बेहतरीन मिश्रण तैयार किया है, जिसमें सबसे खास बात 8 ऑलराउंडर्स की मौजूदगी है।

कप्तानी की जिम्मेदारी एक बार फिर रोहित को सौंपी गई है, जबकि हार्दिक, जडेजा, अक्षर और शिवम जैसे खिलाड़ी टीम को गहराई देंगे।

IND vs AUS सीरीज के लिए ये खिलाड़ी हैं स्क्वॉड का हिस्सा

Ind Vs Aus

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में टॉप ऑर्डर की जिम्मेदारी रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे अनुभवी बल्लेबाजों पर रहेगी।

वहीं इस सीरीज (IND vs AUS) के लिए टीम में 8 ऑलराउंडर्स को जगह दी गई है, जिनमें रोहित, अभिषेक शर्मा के अलावा हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर और हर्षित राणा शामिल हैं।

इस सीरीज (IND vs AUS) के लिए टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे नाम मजबूती देंगे। ऋषभ पंत विकेटकीपर की भूमिका में होंगे।

यह भी पढ़ें-संजू सैमसन की वजह से फंसा भारतीय दिग्गज खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच लगा 3 साल का बैन

तेज गेंदबाजी में युवा और अनुभव का मेल

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) के साथ अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और हर्षित राणा (Harshit Rana) को जगह मिली है।

हर्षित राणा की तेजी और IPL में दमदार प्रदर्शन ने उन्हें इस दौरे (IND vs AUS) के लिए दावेदार बना दिया था। वहीं अर्शदीप की स्विंग और बुमराह का अनुभव ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर अहम भूमिका निभा सकता है।

ऑलराउंडर्स की भरमार बनी खास रणनीति

टीम मैनेजमेंट ने इस बार इस सीरीज (IND vs AUS) के लिए ऑलराउंडर्स पर खास भरोसा जताया है ताकि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में गहराई बनी रहे। जडेजा, अक्षर और सुंदर स्पिन विकल्प भी मुहैया कराते हैं, जिससे प्लेइंग इलेवन में संतुलन बनाए रखना आसान होगा।

IND vs AUS एकदिनी सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर,  हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है. अभी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच टेस्ट टीम का हुआ ऐलान, 2 साल बाद गुमनाम गेंदबाज को मिली जगह