India Finals 15-Man Squad For Odi Series Against England
Team India

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच 5 मैचों को टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम को घरेलू सरजमीं पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे श्रृंखला खेलनी है। आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इस वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय स्क्वाड (Team India) में काफी बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आइये आपको इस मामले की पूरी जानकारी देते हैं।

रोहित – कोहली – बुमराह हुए बाहर

Rohit Sharma And Virat Kohli
Rohit Sharma And Virat Kohli

आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले भारत को अपनी एकमात्र वनडे श्रृंखला इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है। ऐसे में माना जा रहा था कि टीम इंडिया (Team India) अपनी फुल स्ट्रेंथ स्क्वाड को मैदान पर उतारेगी। मगर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा समेत विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ इस वनडे श्रृंखला से ब्रेक दिया जा सकता है। इनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को आजमाया जाएगा।

युवा खिलाड़ियों का होगा डेब्यू

Team India Odi
Team India Odi

सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए युवा खिलाड़ियों को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। टेस्ट और टी20 प्रारूप में धमाल मचा रहे यशस्वी जायसवाल एवं नितीश कुमार रेड्डी को अब वनडे प्रारूप में भी आजमाया जा सकता है। इसके अलावा हर्षित राणा और ध्रुव जुरेल को भी पदार्पण करने का मौका मिल सकता है। आइये भारत (Team India) की पूरी संभावित स्क्वाड पर एक नजर डालते हैं –

ENG के खिलाफ ODI सीरीज के लिए भारत की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: साल 2024 खत्म होने से पहले फैंस को लगा बड़ा झटका, 10 दिग्गज खिलाड़ियों ने लिया संन्यास