Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है जिसके लिए दुनिया के तमाम क्रिकेट फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) को एक करारा झटका लगता नजर आ रहा है.
और भारत के एक स्टार खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले चोटिल हो चुके हैं. इस महा मुकाबले से पहले भारत के इस स्टार खिलाड़ी का चोटिल होना टीम इंडिया के लिए कोई बड़े झटके से कम नहीं है जो प्रैक्टिस के दौरान चोट का शिकार हो गए.
चोटिल हुआ Team India का ये खिलाड़ी
हम टीम इंडिया (Team India) के जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विराट कोहली है जिन्हें प्रैक्टिस के दौरान पैर में गेंद लगी. इसके बाद वह आइस पैक लगाकर खड़े हुए नजर आए. हालांकि ज्यादा चिंता की बात नहीं है क्योंकि विराट कोहली की चोट उतनी भी गंभीर नहीं है लेकिन अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले में वह खेलेंगे या नहीं इसे लेकर आधिकारिक रूप से कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
आपको बता दे कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट ने हमेशा से शानदार प्रदर्शन किया है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 का नजारा तो सबको याद होगा, जब पाकिस्तान से जीता हुआ मैच विराट कोहली ने अपनी शानदार पारी से छीन लिया था और कुछ ऐसा ही कारनामा उन्हें एक बार फिर से करने की आवश्यकता है.
आज करना होगा बल्ले से कमाल
इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ विराट कोहली कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. वह केवल 38 गेंद पर 22 रन बना पाए थे जिस दौरान उन्होंने एक चौका लगाया. ऐसे में उम्मीद है कि पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली शानदार प्रदर्शन करें ताकि टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल के लिए अपने दावेदारी मजबूत कर सके.
विराट कोहली भले ही अभी लय नहीं हैं लेकिन एक बार अगर वह फॉर्म में आ जाए तो फिर अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की हवा टाइट हो सकती है. इससे पहले टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया है और पाकिस्तान को हराने के बाद एक तरफ पाकिस्तान का सफर मुश्किल हो जाएगा. वहीं भारत की स्थिति मजबूत होती नजर आएगी.
Read Also:RCB मालिकों को लगा 14 करोड़ का फटका, एक साथ दो खिलाड़ी हुए IPL 2025 से बाहर