Team-India-Got-New-Hardik-Pandya-Hits-Sixes-Outside-The-Stadium

भारतीय क्रिकेट टीम ने आयरलैंड (IND vs IRE) को हाल ही में तीन मैचों की T20 सीरीज के दौरान 2-0 से हरा दिया है। जसप्रीत बुमराह के नेतृत्व वाली टीम ने इस सीरीज पर पहले मैच से ही नियंत्रण बना रखा था और आखिरकार इस जीता भी। इस बीच हाल ही में हुई वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की T20 सीरीज की चर्चा भी तेज हो गई है। जिसे भारत ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में 3-2 से गवा दिया था। उस सीरीज में कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की ओर से कप्तानी, बल्लेबाजी और बोलिंग बहुत खराब हुई थी। उनके प्रदर्शन ने फैंस की जरूर टेंशन बढ़ा दी थी, लेकिन अब आयरलैंड के खिलाफ हुई सीरीज में एक प्लेयर ने उसे थोड़ा कम कर दिया है।

भारत का मिला नया हार्दिक पंड्या

Shivam Dubey
Shivam Dubey

आपको बताते चलें कि आयरलैंड के खिलाफ खोली गई सीरीज में वैसी कोई गलती नहीं हुई जैसी वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई थी और भारत ने इस सीरीज को बड़ी आसानी से जीत लिया। इस दौरान टीम इंडिया को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट प्लेयर भी मिल गया। जो उनसे बेहतर बल्लेबाजी और बॉलिंग करने की क्षमता भी रखता है। उनमें बेहतरीन ऑलराउंडर होने की काबिलियत भी मौजूद है। इस धाकड़ युवा ऑलराउंडर का नाम शिवम दुबे हैं।

जिन्होंने आयरलैंड के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए 137 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। हालांकि बारिश के कारण इस सीरीज के पहले मैच में उन्हें खेलने का ज्यादा मौका नहीं मिला। लेकिन दूसरे मैच में निचले क्रम पर बल्लेबाजी करने आए इस खिलाड़ी ने मात्र 16 बॉल में दो चौकों के साथ 22 रन बना डाले। जिसके कारण से टीम इंडिया का स्कोर भी उस मैच में 185 रन तक जा पहुंचा और भारत ने वह मैच बड़ी आसानी से जीता। लेकिन, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ऐसा कमाल नहीं कर पाए थे।

हार्दिक पंड्या से बेहतर है शिवम दुबे

Shivam Dubey
Shivam Dubey

गौरतलब है कि जहां एक तरफ शिवम दुबे ने बहुत प्रभावशाली क्रिकेट दिखाया, तो वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए 5 मैचों में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने क्रमश: 19, 24, 20* और 14 रन बनाएं। चौथे मैच में उन्हें बल्लेबाजी नहीं मिली, लेकिन उनके इसी फ्लॉप प्रदर्शन के कारण से यह कहना भी गलत नहीं होगा कि शिवम दुबे इस समय हार्दिक पंड्या से बेहतर हैं। उनके क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने अपने इकलौते एकदिवसीय मैच में 9 रन बनाए हैं और एक भी सफलता नहीं ले पाए। लेकिन 15 अंतर्राष्ट्रीय T20 मैच में उन्होंने 127 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके नाम पांच विकेट भी हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- एशियन गेम्स 2023 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, विराट-रोहित को नहीं मिली जगह, 26 साल का खिलाड़ी बना कप्तान

वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एशिया कप के बाद WORLD CUP में भी इस पर्ची खिलाड़ी को मौका

"