टीम इंडिया को मिला जसप्रीत बुमराह से भी तेज गेंदबाज, सैयद मुश्ताक में 153Kmph की रफ्तार से बल्लेबाजों की उखाड़ रहा है गिल्लियां

Team India: भारत में क्रिकेट की लोकप्रियता अन्य किसी भी देश की तुलना में सबसे अधिक है। यहां का बच्चा-बच्चा बड़ा होकर एक क्रिकेटर बनने के सपने देखता है। यही वजह है कि टीम इंडिया (Team India) में निरंतर प्रतिभाशाली खिलाड़ी आते रहते हैं। ऐसे ही एक प्रतिभाशाली खिलाड़ी ने एक ऐसा कारनामा किया है, जिसके चलते वह सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। दरअसल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में एक गेंदबाज ने 153 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डालकर सनसनी मचा दी। आइए उस खिलाड़ी के बारे में विस्तार से जानें।

टीम इंडिया (Team India) में रफ्तार के सौदागर की एंट्री

Team India
Team India

टीम इंडिया (Team India) में आए दिन कोई न कोई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी दस्तक देते हैं और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। उसी कड़ी में घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में एक और खिलाड़ी चर्चाओं में आ गए हैं। दरअसल हम बात कर रहे हैं युवा तेज गेंदबाज कार्तिक त्यागी (Kartik Tyagi) की जिन्होंने एक अद्भुत कारनाम कर दिखाया है। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए गुजरात के खिलाफ 153 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी। इसके चलते इस युवा खिलाड़ी ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका के खिलाफ मैच से बाहर हुए रोहित शर्मा, हार्दिक-केएल राहुल नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम इंडिया की कप्तानी

युपी ने गुजरात को दी करारी शिकस्त

Syed Mushtaq Ali Trophy
Syed Mushtaq Ali Trophy

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में आज यानि 31 अक्टूबर को गुजरात और उत्तर प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया। यूपी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने का न्योता पाकर खेलने उतरी गुजरात की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 127 रनों का स्कोर खड़ा किया। युपी की तरफ से टीम इंडिया (Team India) के अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने तीन व कार्तिक त्यागी ने एक विकेट चटकाए। जवाब में युपी की टीम ने आठ गेंद रहते ही 18.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। गुजरात को 6 विकेटों से मुकाबला गंवाना पड़ा।

हार्दिक पांड्या की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और करियर से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

"