टीम इंडिया को मिला हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट, 300 के स्ट्राइक रेट से कूटता है रन, गेंदबाजी में भी है दम

Hardik Pandya: टीम इंडिया हरफनमौला ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से कई बार भारतीय टीम को मैच जिताए हैं। आपको बता दें, भारत के पास उनके जैसा कोई दूसरा प्रतिभाशाली खिलाड़ी नहीं है। कुछ दिनों से बीसीसीआई कई खिलाड़ियों में हार्दिक का रिप्लेसमेंट ढूंढने की कोशिश कर रही हैं। इसी कड़ी में, मैनेजमेंट ने अब उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ निकला है। तो आइए जानते हैं उस होनहार प्लेयर के बारे में….

टीम इंडिया को मिला हार्दिक पांड्या का रिप्लेसमेंट

Darshan Misal
Darshan Misal

हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो दर्शन मिसाल है। आपको बता दें, दर्शन घरेलू क्रिकेट में गोवा की टीम से खेलते है। हाल ही में ग्रुप ई के हुए गोवा बनाम नागालैंड के मुकाबले में उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। जिसके बाद उन्हें हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है। आपको बता दें, इस मुकाबले में दर्शन ने गेंद और बल्ले दोनों से ही जबरदस्त प्रदर्शन दिखाया है।

गेंद और बल्ले से दिखाया दमदार प्रदर्शन

Darshan Misal
Darshan Misal

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट खो कर 237 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें दर्शन ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 293. 54 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों में 91 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 छक्के और 7 चौके जड़े है। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में दम दिखाते हुए। अपनी टीम को शानदार 108 रनों से जीत हासिल कराई।

बने प्लेयर ऑफ द मैच

Darshan Misal
Darshan Misal

लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागालैंड की टीम 129 रनों पर ही ऑल आउट हो गई है। जिसके चलते गोवा की टीम ने 108 रनों की शानदार जीत हासिल कर ली है। इसी के साथ ही दर्शन मिसाल को इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है। आपको ब्रा दें, मिसाल वह एक भरोसेमंद ऑलराउंडर माने जाते हैं, जो न केवल विकेट लेने की क्षमता रखते हैं, बल्कि मध्य क्रम में महत्वपूर्ण रन भी बना सकते हैं। और यही वजह है कि उन्हें हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें: यूपी पुलिस की नाक के नीचे चल रही थी असलहों की होम डिलीवरी, ऑनलाइन आर्डर पर मिल रहे थे खतरनाक हथियार

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...