Team India Hardik Dravid Did Not Give A Single Chance To Avesh Khan In The Entire Series Against West Indies

टीम इंडिया (Team India) और वेस्टइंडीज (Westindies) के बीच खेली गई, 5 टी20 मैचों की शृंखला मे कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिला। इस सीरीज के दौरान यशस्वी जायसवाल,तिलक वर्मा और मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू मैच भी खेला लेकीन इस दौरे पर 14337 किलोमीटर दूर गए हुए, इस खिलाड़ी को टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने मौका नही दिया। यह खिलाड़ी पांचों मुकाबलों के दौरान बस पानी पिलाता हुआ नजर आया। आइए जानते है कौन है वह खिलाड़ी? जिसे हार्दिक पंड्या ने पूरे सीरीज के दौरान पानी पिलाने का काम दिया था।

पूरी सीरीज करता रहा अपने मौके का इंतजार

Avesh Khan
Avesh Khan

टीम इंडिया (Team India) के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) जिन्हे भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज मे लंबे समय बाद टीम इंडिया (Team India) मे वापस बुलाया गया था। आवेश खान ने अपना अंतिम टी20 मुकाबला पिछले साल के एशिया कप (Asia Cup) मे हाँग काँग के विरुद्ध खेल था। उसके बाद तबीयत खराब होने के कारण आवेश खान (Avesh Khan) को एशिया कप से बाहर होना पड़ा था और फिर खराब फॉर्म की वजह से उनकी टीम इंडिया (Team India) मे वापसी मे देरी हुई।

अब जब चयनकर्ताओं ने आवेश खान को मौका दे दिया,उसके बाद भी इनकी किस्मत पर ताला ही लगा रहा। आवेश खान (Avesh Khan) पूरी सीरीज के दौरान अपने मौके का इंतजार करते रहे लेकिन टीम इंडिया (Team India) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) और कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने इन्हे एक भी मौका नही दिया।

यह भी पढ़े,,शाहीन या मिचेल स्टार्क? कौन से गेंदबाज की स्पीड से हिटमैन को लगता है डर, खुद रोहित शर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

आयरलैंड दौरे पर जाएंगे आवेश खान

Avesh Khan
Avesh Khan

आवेश खान (Avesh Khan) को वेस्टइंडीज के साथ-साथ आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए भी चुना गया है। वेस्टइंडीज मे कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आवेश खान कोई मौका नही दिया लेकिन वह आयरलैंड सीरीज मे कप्तानी कर रहे, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)  से मौके की उम्मीद लगाए होंगे। यदि जसप्रीत बुमराह भी उन्हे इसी तरह बिना कोई मैच खेलाए भारत वापस लाते है,तो इस स्थिति मे आवेश खान (Avesh Khan) को टीम इंडिया (Team India) मे दोबारा वापसी के लिए बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़े,,IND vs WI: ये 3 खिलाड़ी बने टीम इंडिया की हार के गुनहगार, एक तीन मैच में भी नहीं बना पाया 10 रन भी