Team India: In The T20 Series Against Australia, 5 Batsmen, 4 All-Rounders, 3 Wicketkeepers

भारतीय टीम (Team India) हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैच की T20 सीरीज गंवा चुकी है। सीरीज में भारत को 3-2 से शिकस्त मिली। मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने पहले दोनों मैच जीतकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया और उसके बाद पांचवा मैच अपने नाम कर सीरीज पर कब्जा किया। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) आयरलैंड के खिलाफ तीन मैच की T20 सीरीज खेलने वाली है।

उस सीरीज के बाद संभावना है कि भारतीय टीम (Team India) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी T20 सीरीज खेलेगी। उस सीरीज को लेकर अभी से तरह-तरह की बातें शुरू हो गई है और यह संभावना जताई जा रही है कि उस T20 सीरीज में पांच बल्लेबाजों को और चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों को मौका मिलने वाला है। वहीं 11 मैच खेलने वाले एक खिलाड़ी को कप्तान भी बनाया जा सकता है।

इस खिलाड़ी को मिलेगी कप्तानी

Shubman Gill
Shubman Gill

आपको बताते चले की केवल 11 अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान पर उतारा जा सकता है। इसकी संभावना ज्यादा इसलिए भी जताई जा रही है, क्योंकि उन्होंने 2018 की विश्व विजेता अंदर-19 टीम के के लिए उपकप्तानी भी की थी, ऐसे में नेतृत्व का उन्हें अच्छा अनुभव है। जिस अनुभव का वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लाभ भी उठा सकते हैं, सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर बातें तेज हैं।

उनके अलावा इस टीम में कुल पांच बल्लेबाजों, चार ऑलराउंडर खिलाड़ियों तथा तीन विकेटकीपरों को भी शामिल करने की बातें तेज हो रही है। साथी तीन गेंदबाजों को भी मौका दिया जा सकता है। बता दें कि यह पूरी टीम युवा रहने वाली है। इस टीम से विराट कोहली, रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या जैसे सीनियर खिलाड़ी बाहर रह सकते हैं। जिसके कारण ही शुभमन गिल को ही टीम इंडिया (Team India) कप्तानी की जिम्मेदारी दी जा सकती है।

ऐसा रहेगा टीम का संतुलन

Team India
Team India

गौरतलब है कि जब से मुख्य चयनकर्ता के तौर पर अजीत अगरकर ने कमान संभाली है। तब से भारतीय टीम (Team India) में काफी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। ऐसे में वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भी यही बदलाव की प्रणाली अपनाने वाले हैं और टीम इंडिया (Team India) को एक नए संतुलन के साथ तैयार कर सकते हैं। जिसमें आपको पहली बार 4 ऑलराउंडर और तीन विकेटकीपर एक साथ दिखाई देने वाले हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज में भारत की संभावित टीम:- शुभमन गिल (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नेहाल वडेरा, सूर्यकुमार यादव, शिवम मावी, निशांत संधू और मोहम्मद सिराज।

 

इसे भी पढ़ें:- एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान, ये 2 खिलाड़ी हुए बाहर, नंबर 4 पर इस दिग्गज को मिली बैटिंग

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए चुनी गई टीम इंडिया, ऋषभ पंत कप्तान, पुजारा-ईशांत की वापसी

"