Team India India Vs Pakistan Asia Cup Emerging Women Cup 2023 Final
team india india vs pakistan asia cup emerging women cup 2023 final

Team India: भारतीय टीम इस साल विश्व कप से पहले एशिया कप खेलने उतरेगी जिसकी आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। यह लंबे समय तक चले विवादों के बाद तय हुआ। इसे हाईब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा जिसमें भारत के तमाम मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। हालांकि उससे पहले ही टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया है। भारतीय महिला ए टीम एशिया कप इमर्जिंग वूमेन कप के फाइनल में पहुंच गई है। टीम इंडिया (Team India) ने महज एक मैच जीतकर ही ये कारनामा कर दिखाया है। अब फाइनल में उनका सामना पाकिस्तान के साथ होने वाला है।

भारत और पाकिस्तान के बीच होगा फाइनल

Team India
Team India

एशिया कप इमर्जिंग वूमेन कप के फाइनल में टीम इंडिया की डाइरेक्ट एंट्री हुई है। टीम इंडिया (Team India) ने महज एक मैच जीतकर ही ये कारनामा कर दिखाया है। अब फाइनल में उनका सामना पाकिस्तान के साथ होने वाला है। बता दें कि पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने हांग कांग की टीम को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इसके बाद उनके सभी मुकाबलों में बारिश हुई जिसके कारण एक भी मैच नहीं खेला जा सका।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6.. महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में युवा क्रिकेटर का धमाल, 16 गेंदों में ठोके 90 रन, लगाया इतिहास का सबसे तेज शतक

नेट रन रेट के आधार पर फाइनल में

नेट रन रेट के आधार पर टीम इंडिया (Team India) फाइनल में पहुंच गई। पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों ने कमाल दिखाते हुए हांग कांग की पूरी टीम को 14 ओवर में महज 34 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया था। श्रेयांका पाटिल ने तीन ओवर में महज दो रन खर्च कर पांच सफलताएं अर्जित की थी। टीम इंडिया (Team India) ने यह मुकाबला बिना किसी मशक्कत के 9 विकेट के भारी अंतर से जीत लिया। श्रेयांका पाटिल को उनके बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में वेस्टइंडीज दौरे पर टूरिस्ट बनकर रह जाएगा ये खिलाड़ी