भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही T20 सीरीज के अब आखरी दो T20 मुकाबला और बचे हुए हैं। इसके बाद भारत को आयरलैंड के खिलाफ भी एक सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम (Team India) एशिया कप और वर्ल्ड कप में बिजी रहेगी तथा इन दोनों बड़े टूर्नामेंट के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के विरुद्ध तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग तीन सीरीजें खेलने के लिए उन्हीं की धरती पर जाना होगा। इस दौरान वनडे फॉर्मेट के लिए बीसीसीआई ने भारत की B टीम भेजने का फैसला किया है। युवा खिलाड़ियों पर चयनकर्ताओं ने टीम इंडिया (Team India) की बागडोर सौंप दी है।
अक्षर पटेल को मिली कप्तानी
आपको बताते चलें कि पिछले कई सालों से भारतीय टीम (Team India) में जबरदस्त ऑलराउंडर स्किल का प्रदर्शन कर रहे अक्षर पटेल (Axar Patel) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है। अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम इंडिया एक नई शुरुआत कर सकती है और यह सीरीज जीतकर वनडे में भारत को अव्वल स्थान पर स्थापित भी कर सकती है। वर्ल्ड कप के बाद होने वाली यह टीम इंडिया की पहली वनडे सीरीज रहेगी।
इस सीरीज में अक्षर पटेल के साथ-साथ कई पूर्व खिलाड़ियों को भी बीसीसीआई मौका देने वाली है। जिसमें पीयूष चावला, मोहित शर्मा और अमित मिश्रा जैसे बड़े नाम भी शामिल हैं। जिन्होंने एक जमाने में भारतीय टीम (Team India) के लिए खेल कर टीम को आईसीसी के अलग-अलग फॉर्मेट में पहले स्थान पर स्थापित किया था और इस बार उन पर बीसीसीआई ने इसी कारण भरोसा दिलाया है। विश्वास दिखाया है कि उनमें अभी भी क्रिकेट का दम बचा हुआ है।
ऐसी होगी भारतीय टीम
गौरतलब है कि 4-5 सीनियर खिलाड़ियों के साथ-साथ बीसीसीआई ने बाकी सभी युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाने की हिम्मत की है। अब विचार करने की बात यह है कि क्या यह युवा खिलाड़ी बीसीसीआई के भरोसे को जिंदा रख पाएंगे या फिर साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने चाय कम पानी के समान नजर आएंगे। लिस्ट में आईपीएल के तमाम सुपरस्टार प्लेयर का भी नाम शामिल रहने वाला है। जो साउथ अफ्रीका की धरती पर जाकर भारतीय टीम (Team India) की ओर से लोहा लेने वाले हैं।
साउथ अफ्रीका के विरुद्ध टीम इंडिया:- अक्षर पटेल (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, नितीश राणा, पीयूष चावला, अमित मिश्रा, मोहित शर्मा, शिवम मावि, आकाश मधवाल, तिलक वर्मा और संदीप सिंह।
इसे भी पढ़ें:-
VIDEO : टीम इंडिया को मिला जडेजा-कैफ का कॉम्बो, डेब्यू मैच में तिलक वर्मा ने सुपरमैन की तरह लपका कैच