Team India Is Certain To Reach The Final Of The World Test Championship
Team India is certain to reach the final of the World Test Championship

Team India: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) को 4 – 1 से जीत मिली। यह श्रृंखला वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 – 25 (WTC 2023 – 25)का हिस्सा थी, जिसे जीत कर भारतीय टीम को जबदरस्त फायदा हुआ है। भारत इस समय अंक तालिका में सबसे ऊपर है। उनका अंक प्रतिशत सर्वाधिक 68.51 है।

इतना ही नहीं भारत (Team India) का अब अगले साल लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जाने वाले डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना भी लगभग तय हो चुका है। रोहित एंड कंपनी को बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी कुछ मुकाबले जीतने हैं और उन्हें फाइनल का टिकट मिल जाएगा।

Team India का WTC के फाइनल में पहुंचना तय

Team India
Team India

भारत (Team India) को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंस के जारी चक्र में केबल तीन और टेस्ट सीरीज खेलनी है। उन्हें सितंबर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच, अक्टूबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टेस्ट मैच और फिर नवंबर – दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की बॉर्डर – गावस्कर टेस्ट सीरीज खेलनी है।

हालांकि, डब्ल्यूटीसी 2023 – 25 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को इन टोटल 10 में से केवल 5 मैच जीतने हैं। टीम इंडिया (Team India) ने इस सीजन अब तक खेले 9 में से 6 मैच जीते हैं और 2 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। वहीं, एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के लिए आगामी 10 से से 5 मैच जीतना अधिक मुश्किल नहीं होगा।

यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या को MI का कप्तान बनाने का फैसला सही या गलत? IPL 2024 से पहले जानिए पूरा समीकरण

कुछ ऐसी है वर्तमान अंक तालिका

Team India
Team India

डब्ल्यूटीसी 2023 – 25 की अंक तालिका की वर्तमान स्थिति की बात करें, तो भारत के बाद दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया की टीम है। उनका अंक प्रतिशत 62.50 गया है। वहीं, कीवी टीम का अंक प्रतिशत 50.00 फीसदी है और वे तीसरे पायदान पर हैं। इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बात करें, तो इस समय वे अंक तालिका में 8वें स्थान पर हैं। उन्होंने इस सीजन 10 मैच खेले हैं, जिनमें से उन्होंने केवल 3 जीते हैं और 6 में उन्हें हार झेलनी पड़ी है, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।

पाकिस्तानी टीम की की हालत भी ठीक नहीं है। वे 36.66 अंक प्रतिशत के साथ 5वें स्थान पर विराजमान हैं। इनके अलावा वेस्टइंडीज छठे, दक्षिण अफ्रीका सातवें और श्रीलंका 9वें स्थान पर है। इनका टॉप 2 में पहुंचना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें : कुलदीप यादव का जीवन परिचय, उम्र, गर्लफ्रेंड, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

"