Team India: एशिया कप 2025 के लिए जल्द ही टीम इंडिया (Team India) का ऐलान होने जा है और इस बार चयन प्रक्रिया में सबसे ज्यादा चर्चा मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों को लेकर हो रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों फ्रेंचाइज़ियों के कुल छह खिलाड़ी भारतीय टीम में जगह बनाने में सफल हो सकते हैं। यह नजारा साफ दिखाता है कि IPL 2025 में इन दोनों टीमों का दबदबा इतना जबरदस्त था कि चयनकर्ताओं ने उनके स्टार्स पर भरोसा जता सकते है।
मुंबई इंडियंस के ये खिलाड़ी बिखेरेंगे जलवा

एशिया कप 2025 को लेकर फैंस के बीच उत्सुकता चरम पर है, फैंस ये जानने के लिए बेताब है कि इस आगामी टूर्नामेंट में भारतीय टीम (Team India) किन खिलाड़ियों को जगह देगी। इन सब के बीच एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम लगभग तय मानी जा रही कई माना जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिलेगा।
सामने आ यही रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एशिया कप के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। इसके अलावा तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह को भी जगह मिल सकती है। मतलब इस बार एमआई के चार सितारे इस टूर्नामेंट में जलवा बिखेरते नजर आ सकते है।
यह भी पढ़ें: “रोहित-विराट रिटायर नहीं होना चाहते थे…” – पूर्व क्रिकेटर के खुलासे से टीम इंडिया में मचा हंगामा
गुजरात टाइटंस के इन खिलाड़ियों को मौका
वही गुजरात टाइटंस से दो बड़े नाम सामने आ रहे है, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को टीम इंडिया (Team India) में शामिल किया जा सकता है। इन दोनों खिलाड़ियों का हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, ऐसे में एशिया कप में इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय माना जा रहा है।
एशिया कप 2025 के लिए Team India की संभावित स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, केएल राहुल, जीतेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज
डिस्क्लेमर- यह लेखक की निजी राय है कि एशिया कप 2025 में भारतीय टीम ऐसी हो सकती है, हालांकि इस टूर्नामंट के लिए टीम इंडिया की अभी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के खत्म होते ही अगले दिन संन्यास का ऐलान कर देंगे ये 2 खिलाड़ी, फिर कभी नहीं खलेंगे क्रिकेट