Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को आईपीएल 2025 के बाद इंग्लैंड के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के चक्र की यह पहली सीरीज होगी। इस सीरीज के शुरू होने में अभी काफी समय बाकी है, लेकिन बीसीसीआई ने इस अहम सीरीज के लिए खिलाड़ियों का चुनाव अभी से कर लिया है। मैनेजमेंट में इस श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) में एक साथ कई ओपनर्स को मौका दिया है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इंग्लैंड के खिलाफ किन सलामी बल्लेबाजों को भारतीय स्क्वाड में मिली जगह….
Team India में ओपनर्स की भरमार

आगामी इंग्लैंड सीरीज से रोहित शर्मा एक बार फिर टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आ सकते है। हालांकि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मिली शर्मनाक हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि रोहित शर्मा से कप्तानी छीन सकती है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि मैनेजमेंट उनपर एक बार फिर भरोसा जता सकता है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत का बैटिंग ऑर्डर बुरे तरीके से फ्लॉप हुआ था। ऐसे में मैनेजमेंट पुरानी गलतियों को सुधारने की कोशिश करेगा और इंग्लैंड सीरीज में कई सलामी बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कई सलामी बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है। जिसमें यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन और ऋतुराज गायकवाड़ का नाम शामिल है। इसके अलावा साई सुदर्शन को भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। क्योंकि वे इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में नजर आ रहे है।
यह भी पढ़ें: धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हुए ईशान किशन! सामने आई चौंकाने वाली वजह
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वहीं, टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी यूनिट की बात करें, तो इंग्लैंड की बाउंसी पिचों पर ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को स्पिनर के तौर पर टीम में शामिल किया सकता है। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर औऱ मोहम्मद शमी की तिकड़ी इंग्लैंड टीम के खिलाफ जलवा बिखेरते नजर आ सकती है।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए Team India की संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, नीतीश कुमार रेड्डी, करुण नायर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, वाशिंगटन सुंदर
डिस्क्लेमर- यह लेखक की अपनी राय है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की स्क्वाड कुछ ऐसी हो सकती है। हालांकि इस श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का अभी आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें: IPL 2025: पूर्व भारतीय खिलाड़ी की चौंकाने वाली भविष्यवाणी, ये 4 टीमें करेंगी प्लेऑफ में जगह पक्की