Team India: टीम इंडिया (Team India) अगस्त में बांग्लादेश दौरे पर जाएगी, जहां उसे तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। इस टी-20 सीरीज के लिए टीम चयन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि इस बार टीम में ऑलराउंडर्स को ज्यादा प्राथमिकता दी जा सकती है, जिससे बैलेंस्ड स्क्वाड तैयार किया जा सके। इस दौरे के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव को मिलने की संभावना जताई जा रही है।
ऑलराउंडर्स होंगे अहम कड़ी
हाल के टी-20 फॉर्मेट में टीम इंडिया (Team India) ज्यादा ऑलराउंडर्स के साथ उतरने की रणनीति अपनाता रहा है। बांग्लादेश की धीमी और स्पिन मददगार पिचों को देखते हुए स्पिन ऑलराउंडर्स को खास तवज्जो दी जा सकती है। जिसकी वजह से कई खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल होने का मौका मिल सकता हैं।
युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) में मौका मिलने की उम्मीद है। टीम मैनेजमेंट का ध्यान वर्ल्ड टी-20 को देखते हुए नए टैलेंट को परखने पर हो सकता है। ऐसे में कुछ नए चेहरों को टीम में जगह मिल सकती है।
Team India कप्तानी का दारोमदार सूर्यकुमार यादव पर?
टी-20 फॉर्मेट में सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई करने का अच्छा अनुभव है। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेज फैसले लेने की क्षमता उन्हें इस भूमिका के लिए आदर्श विकल्प बना सकती है।
यदि सूर्या को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान बनाया जाता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वे टीम को किस तरह से लीड करते हैं। हालांकि अभी तक सूर्या ने जिन टी-20 मैचों में कप्तानी की है। उनमें टीम को ज्यादा सफलता मिली है।
बांग्लादेश दौरे की यह टी-20 सीरीज टीम इंडिया (Team India) के लिए नए संयोजन को आजमाने का शानदार मौका होगी। क्या भारतीय टीम इस नई रणनीति के साथ सफलता हासिल कर पाएगी? क्रिकेट फैंस को इस घोषणा का बेसब्री से इंतजार है!
बांगलादेश टी20 सीरीज के लिए संभावित Team India
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, हार्दिक पांड्या, नीतीश रेड्डी, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, हर्षित राणा, शिवम दुबे, रियान पराग, ऋषभ पंत, वरूण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार।
यह भी पढ़ें-गोविंदा ने सालों बाद खोला बॉलीवुड का गंदा राज, बोले – लोग बंदूक लेकर बाहर घूम रहे हैं…