भारत और वेस्टइंडीज (WI vs IND) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच त्रिनादाद में चल रहा है। टीम इंडिया (Team India) ने पहली पारी में जहां 438 रन बनाए, तो वहीं इसके जवाब में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने शुरुआत तो बहुत बढ़िया की थी, लेकिन अंजाम लेकिन अंत बहुत बेकार हुआ। टीम ने अपने 10 विकेट 255 रनों पर गंवा दिए और उसके बाद भारतीय टीम फिर से बल्लेबाजी करने उतरी। मैच का चौथा दिन बेहद रोमांचक रहा, हालांकि इस बीच टीम इंडिया (Team India) के लिए एक बहुत बड़ी बुरी खबर सामने आई भारत के 1 खिलाड़ी ने सन्यास लेने का निर्णय लिया है।
इस प्लेयर ने संन्यास का किया ऐलान

आपको बताते चलें कि चौथे दिन के खेल में भारतीय टीम (Team India) के बल्लेबाजों ने बेहद विस्फोटक अंदाज से शुरुआत की और 181 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया। हालांकि उसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने भी सजी हुई शुरुआत की और दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट के नुकसान पर 76 रन बना डाले। वही मैच के दौरान टीम इंडिया के एक अनुभवी क्रिकेटर ने सन्यास का ऐलान कर दिया है जिसके बाद से सनसनी मच गई।
टीम इंडिया (Team India) यह अनुभवी क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि मौजूदा सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) है। जी हां, लंबे वक्त से टीम में वापसी का इंतजार कर रहे इशांत शर्मा ने अब संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस मैच के तीसरे दिन कॉमेंट्री के दौरान इशांत शर्मा ने कहा कि मेरी बॉडी अब मेरा साथ नहीं देती है। इसका मतलब यही हुआ कि वह अब मैदान पर खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे। वह कभी भी संन्यास की घोषणा भी कर सकते हैं।
इशांत शर्मा ने क्यों दिया ये बयान

गौरतलब है कि इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने इस सीरीज के दौरान जियो टीवी पर अपना कॉमेंट्री में इस साल डेब्यू किया। वे टीम इंडिया (Team India) के इस दौरे पर हिंदी कॉमेंट्री पेनल का हिस्सा हैं। इस दौरान उनके साथ पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान भी हैं। वहीं, मैच के दूसरे टेस्ट के 71वें ओवर के दौरान ईशांत शर्मा, जहीर खान तथा आकाश चोपड़ा कॉमेंट्री कर रहे थे। इस दौरान आकाश चोपड़ा ईशांत शर्मा से पूछते हैं कि क्या वो जहीर खान के 311 विकेट वाले आंकड़ों को तोड़ने के लिए फिर से मैदान पर उतरेंगे, तो ईशांत शर्मा मुस्कुराते हुए एक लाइन में जवाब दिया कि ‘‘नहीं मेरी बॉडी अब मेरा साथ नहीं देती है”।
इसे भी पढ़ें:- BCCI लगातार नहीं दे रही मौका, तो सरफराज खान ने भारत छोड़ने का किया फैसला, अब इस देश से खेलेंगे क्रिकेट