Team India: भारतीय टीम का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) में अब तक का सफर काफी दमदार रहा है। बता दें कि उन्होंने अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें से सभी मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है। साथ ही टीम इंडिया (Team India) 14 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचाने वाली पहली टीम बनी। हालांकि इस टूर्नामेंट के बीच उनके लिए एक बुरा समाचार आया। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट के चलते इस विश्व कप से बाहर हो गए। बता दें कि वह टीम के उप-कप्तान भी थे। उनके जाने के बाद टीम मैनेजमेंट ने इस दिग्गज क्रिकेटर के हाथों में यह जिम्मेदारी सौंपी है।
हार्दिक के बाद ये बना Team India का उप-कप्तान
टीम इंडिया (Team India) को करारा झटका लगा जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होकर वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो गए। उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान गंभीर चोट आई थी। दरअसल वह अपनी ही गेंदबाजी पर एक गेंक को रोकने के प्रयास में अपने टखने को चोटिल कर बैठे। इसके बाद वह मैदान से बाहर चले गए थे। बता दें कि उनके स्थान पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। हार्दिक टीम इंडिया (Team India) के उप-कप्तान की भी भूमिका में थे। ऐसे में उनके जाने के बाद टीम मैनेजमेंट ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।
साउथ अफ्रीका से होगी Team India की अगली भिड़ंत
भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) की टीमें 5 नवंबर को आमने-सामने होगी। कोलकाता के इडेन गार्डेंस में यह महामुकाबला खेला जाएगा। अंक तालिका पर नजर डालें टीम इंडिया सात मैचों में सात जीत के साथ 14 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में पहले पायदान पर मौजूद है। वहीं साउथ अफ्रीका सात मैचों में 6 जीत और एक हार सहित 12 अंक लेकर दूसरे नंबर पर काबिज है। दोनों ही इस टूर्नामेंट की दो शक्तिशाली टीमों के रूप में ऊभरी हैं। ऐसे में इन दोनों की जब टक्कर होगी तो फैंस को एक धमाकेदार मुकाबला देखने को मिलेगा।