Rohit Sharma : विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का लीग स्टेज अब खत्म हो गया है। भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के पहले चरण में अद्भुत प्रदर्शन किया,जिसके कारण टीम ने अपने सभी लीग मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए पूर्ण आत्मविश्वास के साथ सेमीफाइनल प्रवेश किया है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम का सामना सेमीफाइनल में केन विलियम्सन की अगुवाई वाली न्यूज़ीलैण्ड के साथ के होगा। ऐसे में कुछ फैंस का ऐसा मानना है की रोहित शर्मा की एक गलती टीम इंडिया को सेमीफाइनल मुकाबले में हार दिला सकती है
Rohit Sharma की इस गलती के कारण मिल सकती है हार
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई में भारतीय टीम (Team India) का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। इंडियन टीम ने पूरे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया है। इसी बीच कुछ फैंस का कहना है की भारतीय कप्तान की एक गलती सेमीफाइनल मुकाबले में टीम पर भारी पड़ सकती है। दरअसल फैंस का ऐसा मानना है की रोहित शर्मा को तेज शुरुआत दिलाने के चक्कर में जल्दी अपना विकेट दे देते है,जिससे कभी-कभी टीम को फायदा होता है तो कभी-कभी टीम पर जल्दी विकेट गिरने से दबाव बन जाता है। ऐसे में रोहित शर्मा को संभलकर खेलने की जरूरत है।
यह भी पढ़े,,विराट कोहली ने दिखाई दरियादिली, जिसने तोड़ा दिल उसी को गिफ्ट किया खास तोहफा, वायरल हुआ VIDEO
इस दिन होगा Team India का सेमीफाइनल मैच
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अपने सभी मुकाबले जीतकर भारतीय टीम अंकतालिका में शीर्ष स्थान पर बनी रही। टीम इंडिया का सेमाइफाइनल मैच अंकतालिका में चौथे स्थान पर रही न्यूज़ीलैंड से होगा। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच खेला जाएगा। आपको जानकारी के लिए बताया दें इसी न्यूज़ीलैंड टीम के साथ भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप 2019 में सेमीफाइनल खेला था। जिसमे टीम इंडिया को 18 रन से हार का सामना करना पड़ा था और वर्ल्ड कप जीतने का सपना वहीं चकनाचूर हो गया था।
इस बार भी फैंस के मन में सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर डर बना हुआ है,हालांकि इस बार रोहित शर्मा Rohit Sharma की अगुवाई वाली भारतीय टीम का हर एक खिलाड़ी शानदार फॉर्म में है ऐसे में टीम इंडिया का पलड़ा भारी माना जा रहा है।