Team-India-Player-Hardik-Pandya-Out-Of-Australia-T20-And-Series-Against-South-Africa-Along-With-World-Cup

Team India : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के फाइनल में पँहुचने वाली टीमों का पता चल चुका है,विश्व कप 2023 की खिताबी जंग 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के विरुद्ध खेली जाएगी। विश्व कप 2023 के खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया (Team India) का महत्वपूर्ण खिलाड़ी वर्ल्ड कप 2023 से बाहर होने के बाद आगामी शृंखलाओं से भी बाहर हो गया है,आगे हम उस खिलाड़ी के बारें में विस्तार से बात करने वाले है।

चोट के चलते Team India से बाहर हुआ यह खिलाड़ी

Team India
Team India

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) मे भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान भारतीय टीम (Team India) के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पैर से गेंद को रोकने के चक्कर में चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा। इसके बाद हार्दिक पांड्या को नेशनल क्रिकेट अकादेमी (NCA) भेजा गया,उसके बाद पूरी तरह से फिट नहीं होने के कारण हार्दिक पांड्या को वर्ल्ड कप 2023 के भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर करने का फैसला किया गया और उनकी जगह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) को उनके स्क्वाड में रखा गया।

यह भी पढ़े,,“हम पहले हीहार गए थे..” ऑस्ट्रेलिया से मिली करारी हार के बाद कप्तान टेम्बा बावुमा का बेतुका बयान, इन खिलाड़ियों को ठहराया मुजरिम

आगामी सीरीज से भी बाहर होंगे Hardik Pandya

Hardik Pandya
Hardik Pandya

टीम इंडिया (Team India) के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से पहले ही बाहर हो चुके है,इसी बीच ऐसी खबर आ रही है की विश्व कप 2023 के तुरंत बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के साथ-साथ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज से भी बाहर हो सकते है।

वहीं भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा,विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह समेत कई बड़े खिलाड़ियों को नवंबर और दिसंबर महीने में होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज और दक्षिण अफ्रीका सीरीज से आराम दिया जा सकता है। ऐसे में आने वाली इन टी20 शृंखलाओं में भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अथवा ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) संभालते हुए नजर आ सकते है।

यह भी पढ़े,,पाकिस्तान टीम का कप्तान बनते ही घमंड से चूर हुए शाहीन अफरीदी, बाबर आजम को चेतावनी देते हुए दिया बेतुका बयान  

"