Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसके चार मुकाबला खेला जा चुके है। अब इस श्रृंखला का पांचवां मैच 3 दिसंबर से सिडनी में खेला जाना हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा है। परिणामस्वरूप मेजबान टीम इस श्रृंखला में 2-1 आगे चल रही है। इस सीरीज में भारत के बल्लेबाजी क्रम का टॉप आर्डर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुआ है, जिसके चलते टीम मुश्किल में आ गई है।
खासतौर पर ये दिग्गज बल्लेबाज लगातार अपने फ्लॉप प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है और फैंस उसे टीम इंडिया (Team India) से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये जो सिडनी टेस्ट से पहले लेगा संन्यास।
अर्श से फर्श पर आया इस खिलाड़ी का करियर
हम जिस भारतीय खिलाड़ी की बात कर रहे है। वो कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली है। कोहली का करियर पिछले 6 महीनों में उतार-चढ़ाव से गुज़रा है। जहां एक ओर वह क्रिकेट की दुनिया के सबसे बड़े और सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं, वहीं इस दौरान उन्हें कुछ मुश्किल दौर का भी सामना करना पड़ा है।
हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी यह स्टार बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुआ है। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में शतक जड़ने के बाद किंग कोहली का बल्ला लगातार खामोश नजर आया है। बॉक्सिंग डे टेस्ट में विराट ने दोनों पारियों में क्रमशः 36 और 5 रन बनाए। इसके अलावा वे इस पूरे दौरे में ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद पर लगातार अपना विकेट खोते नजर आए है।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: सिडनी टेस्ट के लिए भारत की नई 19 सदस्यीय टीम का ऐलान, खूंखार खिलाड़ियों की करवाई गई एंट्री
लगातार संघर्ष कर रहा ये खिलाड़ी
2024 में विराट कोहली का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन मिला-जुला रहा। कुछ मैचों में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कई मौकों पर यह भारतीय खिलाड़ी (Team India) अपनी पुरानी लय में नहीं दिखा। हालांकि, उनका तकनीकी कौशल और फिटनेस अभी भी उच्च स्तर पर है, लेकिन विदेशी परिस्थितियों में उनका संघर्ष जारी रहा।
यह साल उनके टेस्ट क्रिकेट करियर के लिए चुनौतीपूर्ण साबित हुआ। इससे पहले भी दिग्गज बल्लेबाज न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में बुरी तरह फ्लॉप होते नजर आए है। आपको बता दें, उन्होंने इस कैलेंडर ईयर में 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.52 की औसत से सिर्फ़ 417 रन बनाए हैं।
सिडनी टेस्ट से पहले के सकते है संन्यास
टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज खिलाड़ी के लगातार फ्लॉप शो के बाद अब उनकी जगह को लेकर तमाम सवाल उठ रहे है। फैंस उनपर जमकर भड़क रहे है। आपको बता दें, फैंस लगातार किंग कोहली से संन्यास की मांग उठ रहे है। ऐसे में माना जा रहा है कि लगातार खराब प्रदर्शन करने के बाद किंग कोहली सिडनी में होने वाले पांचवे टेस्ट से पहले संन्यास का ऐलान कर सकते है।
यह भी पढ़ें: जिन 3 खिलाड़ियों पर गंभीर-रोहित ने किया भरोसा, उन्हीं ने मेलबर्न में टीम इंडिया की डुबोई लुटिया