18 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए ही जड़ा टेस्ट में शतक, फिर नशीली दवा लेकर करियर किया बर्बाद
18 साल की उम्र में डेब्यू करते हुए ही जड़ा टेस्ट में शतक, फिर नशीली दवा लेकर करियर किया बर्बाद

Team India: टीम इंडिया का इस समय विश्व क्रिकेट में जितना ऊपर नाम है, इसके पीछे भारतीय टीम (Team India) के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ियों की मेहनत और संघर्ष ही है। जिसके कारण से भारत आज क्रिकेट जगत में इस मुकाम पर पहुंचा है। लेकिन भारत के ही कुछ प्लेयर्स ऐसे हैं, जो कम उम्र में छाप छोड़ने के बाद टीम से लताड़े जा चुके हैं। लिस्ट में सबसे बड़ा नाम पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का आता है। जी हां पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वर्ष 2018 में भारत की अंदर-19 टीम की कप्तानी करते हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था।

पृथ्वी शॉ का कैरियर बर्बाद

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

आपको बताते चलें कि पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को उस टूर्नामेंट के बाद क्रिकेट की तमाम गलियारों में दोगुनी इज्जत प्राप्त हुई और इसके बाद उन्हें 18 साल की उम्र में ही भरतीय टीम (Team India) में शामिल होकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने का भी मौका मिला। जिसके बाद उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में शतक भी लगाया। लेकिन इस तरह शानदार प्रदर्शन के बाद उनके करियर तथा फॉर्म को किसी की नजर लग गई और वह क्रिकेट से दूर होते चले गए।

पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) क्रिकेट से दूर होने के साथ-साथ धीरे-धीरे नशे और नशीली दावों के भी करीब जाने लगे। जिसके कारण उनके क्रिकेट करियर पर भी बहुत प्रभाव पड़ा और उन्हें भारतीय टीम (Team India) से भी बाहर कर दिया गया। टीम इंडिया से बाहर होने का गम आज भी पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को चैन की नींद नहीं सोने देता है और वह अक्सर इस को लेकर मीडिया के सामने अलग तरह की बयान बाजी भी करते रहते हैं।

अपने साथी खिलाड़ियों पर लगाया आरोप

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

गौरतलब है की टीम से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) अपने ही साथी खिलाड़ियों पर आरोप लगाने का काम शुरू कर दिया। टीम इंडिया (Team India) के इस खिलाड़ी ने मीडिया के सामने स्पष्ट तौर पर कहा कि भारतीय टीम में उनका कोई दोस्त नहीं है। इसका मतलब यही हुआ कि जो उनके साथ में खेलते थे वह अब भारतीय टीम में खेल रहे हैं और पृथ्वी शॉ बाहर हैं। जिसके कारण से वह उन खिलाड़ियों पर आरोप लगाने लगे हैं। पृथ्वी शॉ के करियर की बात करें तो 5 टेस्ट मैचों में उन्होंने केवल 339 रन बनाए हैं। तो वहीं 6 वनडे मैचों उन्होंने मात्र 189 रन बनाएं तथा इकलौते टी20 मैच में वह पहली बॉल पर ही आउट हो गया।

 

इसे भी पढ़ें:-

IPL 2024 से पहले MI फैंस के लिए आई बुरी खबर, अर्जुन तेंदुलकर समेत मुंबई इंडियंस ने इन 5 खिलाड़ियों को किया रिलीज़

दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को किया रिलीज! इन 6 खिलाड़ियों को भी टीम से निकाला