Team India: आज 26 जनवरी 2024 को भारत 75 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस मौके पर पूरे देश में जश्न का माहौल है,देश भर में आज गणतंत्र दिवस को सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस मौके पर टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए देशवासियों को भारत के गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी है। भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर,टी20 में विश्व के नाम एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव के साथ – साथ भारतीय टीम के कई हस्तियों ने देश के गणतंत्र दिवस पर सबको बधाई दी है।
Team India के क्रिकेटरों ने गणतंत्र दिवस पर दिया बधाई
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जाने वाली 5 टेस्ट मैचों की श्रृंखला का आगाज 25 जनवरी से खेले जा रहे हैदराबाद टेस्ट के साथ ही हो गया है। इसी बीच आज 26 जनवरी के मौके पर भारतीय टीम के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के साथ – साथ टीम इंडिया (Team India) के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया के जरिए देशवासियों को गणतंत्र दिवस पर शुभकामनाएं दी है। इस दौरान सचिन तेंदुलकर ने गणतंत्र दिवस पर शुभकामना देते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा की,,
“आज हमने गणतंत्र के रूप में 74 वर्ष पूरे कर लिए हैं। हम हर साल और अधिक समृद्ध होते रहें। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ! सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।”
Today, we complete 74 years as a republic. May we continue to prosper more every year. Happy Republic Day!
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) January 26, 2024
सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।#HappyRepublicDay
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज और इस समय दुनियां के नंबर एक टी20 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने गणतंत्र दिवस की शुभकामना देते हुए लिखा की,,
“एक अवर्णनीय अनुभूति!
आप सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ! भारतीय होने पर बहुत गर्व है”
An unexplainable feeling!
— Surya Kumar Yadav (@surya_14kumar) January 26, 2024
Wishing you all a very happy Republic Day! So proud to be an Indian 🇮🇳🫡 pic.twitter.com/CNsqPhQzrS
विश्व कप 2023 में सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय टीम (Team India) के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने गणतंत्र दिवस पर देशवासियों को शुभकामना देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा की,,
“भारतीय होने का गौरव आपके हृदय को खुशी और कृतज्ञता से भर दे। आपको और आपके परिवार को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ”
May the pride of being Indian fill your heart with joy and gratitude. Happy Republic Day to you and your family. 🇮🇳#republicday #shami #mdshami #mdshami11 pic.twitter.com/LP1HufvVYR
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) January 26, 2024
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह Harbhajan Singh) ने भी गणतंत्र दिवस के मौके पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए अपने एक्स अकाउंट पर लिखा,
“आइए विविधता में एकता के सिद्धांतों का सम्मान करें और हमें जो स्वतंत्रता प्राप्त हुई है उसे संजो कर रंखे। हमारा देश लगातार प्रगति करें और हम प्रेरित होते रहे।”
Wishing everyone a joyous Republic Day!
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) January 26, 2024
Let's honor the principles of unity in diversity and cherish the freedom we're blessed with. May our nation continue to thrive and inspire. #RepublicDay pic.twitter.com/973v8IPv14
सुरेश रैना,रिंकू सिंह और अन्य खिलाड़ियों ने भी गणतंत्र दिवस पर शुभकामना देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर ट्वीट किए है।
Happy Republic Day to everyone.🇮🇳
— Rinku singh (parody) (@rinkusinghsrk) January 26, 2024
May the spirit of democracy and patriotism continue to flourish!#26January2024 #RepublicDay2024 #गणतंत्र_दिवस #RepublicDayIndia #RepublicDay pic.twitter.com/lsjwwLSV24
Today we complete 74 years of being a republic! 🇮🇳 On this special day, let's honor the journey of our nation, embracing unity in diversity. Happy Republic Day! #HappyRepublicDay2024
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) January 26, 2024
सदियों तक गूंजेगी हमारे देश की कहानी, गर्व है की हम हैं हिंदुस्तानी! 🇮🇳🇮🇳#HappyRepublicDay pic.twitter.com/XTl0GJZeRX
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) January 26, 2024