Team-India-Playing-11-Revealed-In-The-Match-Against-Australia

IND vs AUS: टीम इंडिया (Team India) वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का वार्म अप मैच आज 30 सितंबर 2023 को इंग्लैंड के खिलाफ असम की राजधानी गुवाहाटी में खेलने जा रही है। लेकिन वास्तविक रूप से भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच (IND vs AUS) से करने वाली हैं। यह मैच चेन्नई में होगा, इस मैच में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन को लेकर बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है।

IND vs AUS: पहले मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग Xi का हुआ ऐलान, सूर्या-ईशान हुए बाहर, तो इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका 

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) भारत के लिहाज से बहुत ही ज्यादा खास है। क्योंकि यह भारत (IND vs AUS) के होम ग्राउंड पर होने जा रहा है। जिसके कारण तमाम क्रिकेट फैंस और पूर्व क्रिकेट दिग्गजों की नजर भी इस बार टीम की परफॉर्मेंस पर रहने वाली है। इसी क्रम में हाल ही में पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। उनके मुताबिक टीम इंडिया (Team India) इस प्लेइंग इलेवन से यदि खेले तो जीत पाना संभव है।

हाल ही में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक शो के दौरान यूट्यूब चैनल पर कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैच में सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को टीम से बाहर रखना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने शार्दुल ठाकुर पर भी उतना भरोसा नहीं जताया। ऐसे में उनकी प्लेइंग इलेवन पूरी तरीके से स्पष्ट दिखाई दे रही है। टीम इंडिया (Team India) के लिए गावस्कर विश्व विजेता टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।

सुनील गावस्कर ने चुनी अपनी प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग Xi का हुआ ऐलान, सूर्या-ईशान हुए बाहर, तो इन 11 खिलाड़ियों को मिला मौका 

गौरतलब है कि सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के मुताबिक इस मैच में टॉप 3 बल्लेबाज जिनमें कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और किंग विराट कोहली जैसे प्लेयर शामिल हैं। वह सभी सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं और उन पर भरोसा जताया जा सकता है। ऐसे में टॉप ऑर्डर को लेकर कोई चिंता नहीं है। स्पिन की जिम्मेदारी आर अश्विन और रविंद्र जडेजा पर छोड़ दीजिए, वह संभाल लेंगे मिडिल ऑर्डर में सुनील गावस्कर ने टीम इंडिया (Team India) के लिए केएल राहुल पर काफी ज्यादा भरोसा जाता है।

सुनील गावस्कर की वर्ल्ड कप 2023 के पहले मैच के लिए टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग इलेवन:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

 

इसी भी पढ़ें:- खूबसूरती के मामले में अनुष्का शर्मा से कम नहीं है विराट कोहली की भाभी, तस्वीरें देख ठहर जाएगी आपकी नजरें

तीसरे वनडे में रोहित शर्मा ने खेला दिया जुआ, इस बड़ी वजह के चलते कोहली नहीं, सुंदर को बनाया अपना जोड़ीदार

"