Team India'S Playing 11 Will Be Like This For Asia Cup

टीम इंडिया (Team India) अभी वेस्टइंडीज के दौर पर है और वेस्टइंडीज दौरे के बाद टीम इंडिया को श्रीलंका और पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में खेलना है। जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) बहुत जल्द ही भारतीय टीम (Team India) के स्क्वाड का ऐलान करने वाली है। वहीं एशिया कप 2023, की शुरुआत 31 अगस्त से होने वाली है और एशिया कप का फाइनल मैच 17 सितंबर 2023 को श्रीलंका में ही खेला जाएगा। साथ ही एशिया कप 2023 के 4 मुकाबले पाकिस्तान भी होस्ट करने वाला है और बाकी के 9 मैच श्रीलंका ही होस्ट करेगा। तो चलिए जानते हैं एशिया कप 2023 में भारतीय टीम की प्लेइंग 11 किस प्रकार की हो सकती है।

ईशान किशन और शुभमन गिल को मिलेगा मौका

Team India
Team India

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए बहुत जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है और इस बार के एशिया कप के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को ही सौंपने वाली है। क्योंकि, बीसीसीआई चाहेगी की भारतीय टीम टीम वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप 2023 में शानदार प्रदर्शन करके आए तथा इस टीम का मनोबल भी इससे बढ़ा रहेगा। रोहित शर्मा भी अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को एशिया कप में जीत दिलाना चाहेंगे।

टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों के नाम तो निश्चित ही होने वाले हैं, ऐसे में उसकी प्लेइंग 11 का अनुमान लगाना कठिन नहीं होगा। लोगों का यह भी कहना है कि एशिया कप 2023 में रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में शुभमन गिल और ईशान किशन को जरूर ही प्लेइंग 11 में मौका देना चाहेंगे। लेकिन, विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी तो केएल राहुल ही संभालने वाले हैं और टीम के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा और शुभमन गिल कर सकते हैं।

भारत की प्लेइंग 11 में ये खिलाड़ी भी शामिल

Team India
Team India

गौरतलब है कि एशिया कप जैसे महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) के सबसे जरूरी खिलाड़ी रवींद्र जडेजा को कोई टीम से बाहर रखने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर के साथ मिलकर हार्दिक पाण्ड्या भी अहम किरदार निभा सकते हैं। वहीं गेंदबाजी क्रम की बात करें तो टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की जगह पक्की दिखाई दे रही है।

एशिया कप के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पाण्ड्या, रवींद्र जड़ेजा, यूजी चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

 

इसे भी पढ़ें:- डेवोन कॉनवे की आंधी में उड़ी एमआई, 17 रन से मुंबई को रौंदकर सुपर किंग्स ने दर्ज की रोमांचक जीत

BCCI प्रेसीडेंट के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी ने गेंद से मचाई तबाही, मात्र 4 रन खर्च कर चटकाए 6 विकेट