भारतीय टीम (Team India) का अब से क्रिकेट के मामले में शेड्यूल बेहद ही बीजी रहने वाला है और टीम इस समय तो वेस्टइंडीज के दौरे पर हैं और टेस्ट सीरीज खेल रही है। सीरीज का एक मैच खत्म हो चुका है जिसे भारत ने ही अपने नाम किया था, वहीं अब अगला मैच 20 जुलाई से अगला मैच शुरू होगा। टीम इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ ही 3 मैचों की एक ओडीआई सीरीज खेलने वाली है और फिर 5 मैचों की टी20 सीरीज भी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाएगी। वहीं इसके तुरंत बाद ही भारतीय टीम (Team India) की आयरलैंड के साथ भी 3 मैचों की एक टी20 सीरीज तय हुई है।
टीम इंडिया में इन खिलाड़ियों की होगी वापसी
टीम इंडिया (Team India) में इस समय कई बड़े बदलाव भी किए गए हैं और जिसके तहत ही कई सारे युवा बल्लेबाजों को टीम में खेलने का मौका मिला है। वहीं अब आने वाले सीरीज यानि की आयरलैंड के खिलाफ टीम में कुछ ड्रॉप आउट खिलाड़ियों की वापसी भी हो सकती है। जिसमें कई नाम तो ऐसे होने वाले हैं जिन्हें भारत की जर्सी में देखे हुए एक जमाना बीत गया है। इस लिस्ट में आवेश खान, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, पीयूष चावला और केदार जाधव का नाम भी शामिल हैं।
आपको बताते चलें कि भारतीय टीम (Team India) में इन सभी खिलाड़ियों की वापसी होने की पूरी संभवना भी जताई जा रही है। आवेश खान ने अभी तक केवल भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया है और कुछ खास नहीं। वहीं अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा और पीयूष चावला तो कई सालों से वापसी का इंतजार कर रहे हैं। साथ ही टीम में केदार जाधव को भी शामिल किए जाने की खबरें तेज हो रही हैं। जिसको लेकर खबरें ओर भी तेज होती जा रही है।
पृथ्वी शॉ को बनाया जाएगा कप्तान
गौरतलब है कि इस मामले में अब एक नई बात भी सामने आ रही है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि भारतीय टीम से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम (Team India) का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। क्योंकि बीते कुछ समय से वे टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं और टीम में अपनी वापसी की उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं। ऐसे में उन्हें एक आखरी मौका भी इसी सीरीज के साथ दिया जा सकता है। वहीं टीम में ऑलराउंडर के तौर पर आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले नीतीश राणा को भी शामिल किया जा सकता है।
आयरलैंड के खिलाफ ऐसी होगी भारत की B टीम
पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ईशान किशन, केदार जाधव, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, पीयूष चावला, केदार जाधव, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर
इसे भी पढ़ें:- एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले 5 बल्लेबाज, लिस्ट में रोहित शर्मा भी शामिल
आईपीएल में कभी नहीं की कप्तानी, फिर भी BCCI ने इन 3 खिलाड़ियों को बनाया भारत का कप्तान