टीम इंडिया (Team India) को अगले कुछ महीनों तक लगातार क्रिकेट खेलना है। फ़िलहाल रोहित एंड कंपनी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी कर रही है। 5 अक्टूबर से शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट लगभग डेढ़ महीने तक चलेगा। इसके बाद नीली जर्सी वाली टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की मेजबानी भी करनी है।
ऑस्ट्रेलिया के छूटते ही नीली जर्सी वाली टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है, जहां भारतीय टीम तीन वनडे, तीन टी20 और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन के चक्र की शुरुआत भारत के लिए अच्छी हुई है। उन्होंने वेस्टइंडीज को उन्हें के घर में वाइट वाश किया। ऐसे में भारतीय खेमे की कोशिश होगी की दक्षिण अफ्रीका के खिलफ भी इस प्रदर्शन को जारी रखा जाएगा।
इस बार रोहित शर्मा के हाथों में होगी कमान

टीम इंडिया (Team India) को पिछले दोनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार झेलनी पड़ी है। मगर इससे भारतीय खिलाड़ियों का हौंसला कम नहीं हुआ है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ जीत से जारी चक्र की शुरुआत काफी बढ़िया की है। अब उनका अगला मिशन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगा। दिसंबर में खेली जानी वाली इस सीरीज में टीम इंडिया की अगुवाई इस बार रोहित शर्मा करेंगे।
इससे पहले जब टीम इंडिया (Team India) दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गई थी, तो कमान विराट कोहली के हाथों में थी। तब भारत को तीन मैचों की सीरीज में 1 – 2 से हार झेलनी पड़ी थी। इस सीरीज के बाद ही कोहली ने टेस्ट प्रारूप की कप्तानी छोड़ दी थी।
इन खिलाड़ियों की होगी वापसी

इस सीरीज के साथ ही कई दिग्गज खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है। धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल, स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में लम्बे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है। ऐसे में अब टेस्ट टीम में भी इन्हे जगह मिल सकती है।
बुमराह पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज के दौराने चोटिल हो गए थे, जिसके बाद फिट होकर उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज में वापसी करने की कोशिश की, लेकिन बुमराह उस सीरीज के बाद दोबारा चोटिल होकर बाहर हो गए। इसके बाद जस्सी ने टीम इंडिया (Team India) में लगभग 11 महीनों के बाद आयरलैंड के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर अपनी फिटनेस साबित की। जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2023 में टीम इंडिया का हिस्सा थे और आगामी वर्ल्ड कप के लिए भी टीम का अहम हिस्सा हैं।
केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को भी मिलेगा मौका

बुमराह के साथ – साथ केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी लम्बे समय के बाद वाइट जर्सी में नजर आएँगे। अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच मार्च 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। वहीं, राहुल ने फरवरी 2023 में ऑस्ट्रेलिया के ही विरुद्ध आखिरी बार लाल गेंद से खेला था।
दोनों बल्लेबाजों का टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। ऐसे में इनकी वापसी से कप्तान रोहित और टीम मैनेजमेंट को काफी राहत मिली होगी। राहुल ने अब तक 47 टेस्ट मैचों 7 शतकों और 13 अर्धशतकों की मदद से 2642 रन बनाए हैं। अय्यर की बात करें, तो उन्होंने 10 मुकाबलों में 44.4 की बेहतरीन औसत से 666 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने इस दौरान 1 शतक कर 5 अर्धशतक जड़े हैं।
संजू सैमसन भी होंगे स्क्वाड का हिस्सा

पिछले कुछ समय से वाइट बॉल फॉर्मेट में संजू सैमसन भारतीय स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन अय्यर और राहुल के फिट होने के बाद उन्हें टीम से ड्रॉप कर दिया गया। मगर अब संभावना है कि उन्हें टेस्ट स्क्वाड में शामिल किया जाए। हालांकि, ईशान किशन और केएल राहुल भी स्क्वाड का हिस्सा होंगे। ऐसे में उन्हें मौका मिलेगा यह कहना संदिग्ध है। फिर भी चयनकर्ता संजू को स्क्वाड में शामिल कर सकते हैं, इसकी संभावना काफी ज्यादा है। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अब तक टीम से अंदर बाहर होते हुए वनडे और टी20 प्रारूप को खेला है, लेकिन टेस्ट में इससे पहले उन्हें काफी मौका नहीं दिया गया।
पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतरेगा भारत

भारत (Team India) और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली इस टेस्ट सीरीज का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रोहित एंड कंपनी पूरी कोशिश करेगी इस बार प्रोटियाज़ टीम से पिछले दौरे का हिसाब चुकता किया जाए। इसके लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति और मजबूत भारतीय स्क्वाड की घोषणा करना चाहेगी। आइये आपको बताते हैं कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत की स्क्वाड कैसी हो सकती है।
इस सीरीज में भारत अपनी पूरी ताकत के साथ उतर सकती है। कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गज खिलाड़ी एक्शन मोड में नजर आएंगे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसा होगा भारतीय स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जयसवाल या फिर शुभमन गिल पारी की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा मध्यक्रम की जिम्मेदारी विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, और संजू सैमसन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों पर होगी।
ऑलराउंडर के रूप में रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन स्क्वाड का हिस्सा होंगे। वहीं, तेज गेंदबाजी का दारोमदार मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा पर होगा।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली की तुलना सचिन तेंदुलकर से करने पर भड़का ये दिग्गज खिलाड़ी, कहा ‘वो इसके लायक ही नहीं…’
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड –

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, संजू सैमसन, केएल राहुल, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा।