Team India Predicted Xi For First Match Against Australia In World Cup 2023 Shreyas Iyer Ishan Kishan Out Suryakumar Yadav In

World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज हो चुका है। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टूर्नामेंट के पहले में टक्कर हुई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम ने इस मैच को होस्ट किया। टीम इंडिया (Team India) की अगर बात करें तो वह अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी। तमाम खिलाड़ी इस मैच के लिए उपलब्ध हैं, अर्थात कोई भी खिलाड़ी चोटिल नहीं है। इस मैच में भारतीय टीम की क्या प्लेइंग इलेवन रहेगी और किन खिलाड़ियों को अंतिम-11 में शामिल किया जा सकता है, आइए एक नजर डालते हैं।

जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी टीम इंडिया

Team India
Team India

विश्व भर के क्रिकेट प्रेमियों की जिसकी प्रतीक्षा थी उसका आगाज हो चुका है। हम बात कर रहे हैं आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की जिसका आयोजन भारत में हो रहा है। ऐसे में भारतीय टीम के पास एक अच्छा मौका है कि वह 2011 विश्व कप का इतिहास दोहराएं और खिताब अपने नाम करें। 8 अक्टूबर को उनका पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में है। इसके अलावा उनकी असली परीक्षा पाकिस्तान के विरुद्ध होगी। गौरतलब है कि इन दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंदिता सदियों से चली आ रही है। बता दें कि यह मैच 14 अक्टूबर को होगा। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम इसकी मेजबानी करेगा।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को मिला नया सुरेश रैना, तीसरे नंबर पर लगा रहा है रनों का अंबार, रोहित-विराट को पछाड़कर क्रिकेट में करेगा राज

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ऐसी रहेगी भारत की प्लेइंग इलेवन

Team India World Cup 2023
Team India World Cup 2023

भारतीय टीम जब ऑस्ट्रेलिया खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का अपना पहला मैच खेलने उतरेगी तो वह जीत के साथ अपने सफर का आरंभ करने चाहेगी। इस टूर्नामेंट से पहले खेले गेए तीन वनडे मैचों की सीरीज जीतने के बाद भारत के हौसले निश्चित तौर पर बुलंद होंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया इतनी आसानी से उन्हें यह मैच नहीं जीतने देगी। इस मैच में उनके अंतिम-11 की अगर बात करें तो शुभमन गिल रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा मध्यक्रम में श्रेयस अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

बल्लेबाजी: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की तरफ से शुभमन गिल और रोहित शर्मा ओपनिंग करेंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली खेलने उतरेंगे। केएल राहुल एशिया कप की तरह यहां भी चौथे नंबर पर आएंगे। सूर्यकुमार यादव हार्दिक पांड्या के बाद छठे नंबर पर आ सकते हैं।

ऑलराउंडर: टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा के अलावा आर अश्विन ऑलराउंडर की भूमिका में होंगे।

गेंदबाजी: गेंदबाजी की अगर बात करें तो जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाज के रूप में होंगे। वहीं कुलदीप यादव तीसरे स्पिनर के तौर पर अंतिम-11 में शामिल किए जा सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित अंतिम-11

शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह व मोहम्मद सिराज।

वर्ल्ड कप में नहीं मिला मौका, तो टीम इंडिया छोड़ इस टीम के कप्तान बन गए वाशिंगटन सुंदर, अब वहीं से खेलेंगे क्रिकेट