Team India : मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम सूर्यकुमार यादव की नेतृत्व में टीम इंडिया के एशिया कप 2025 खेलती हुई नजर आ रही है। इस टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के बाद 2 टेस्ट मैचों की घरेलू शृंखला खेलनी है। जिसके लिए भारतीय टीम (Team India) के चयनकर्ता के बहुत जल्द टीम के स्क्वाड की घोषणा कर सकते है। इस दौरान मौजूदा समय में इंडिया ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे अनाधिकारिक चार दिवसीय मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को टीम में मौका मिल सकता है, इस तरह की चर्चा की जा रही है।
इस खिलाड़ी की टीम इंडिया में वापसी तय

2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की शृंखला में युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) की वापसी हो सकती है। दरअसल धाकड़ खिलाड़ी आईपीएल के दौरान इंजरी की वजह से बाहर हो गए थे। जिसके बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट शृंखला का भी हिस्सा नहीं थे।
हालांकि ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में 150 रनों की शानदार पारी खेली और दलीप ट्रॉफी में भी अर्धशतकीय पारी खेली। जिसको देखते हुए प्रशंसकों का यह कहना है की धाकड़ खिलाड़ी की वेस्टइंडीज के खिलाफ आगामी टेस्ट शृंखला में टीम इंडिया (Team India) के स्क्वाड में जगह दिया जा सकता है।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेली कमाल की पारी
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच खेले जा रहे अनाधिकारिक टेस्ट मैच में धाकड़ खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया। मैच में 214 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और एक छक्के की मदद से 150 रनों की शानदार पारी खेली। उनके इस पारी के बाद टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट स्क्वाड में वापसी तय मानी जा रही है।
ऐसा रहा है टेस्ट करियर
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) ने 2024 में इंग्लैंड के खीयफ धर्मशाला टेस्ट में डेब्यू किया था। इस दौरान धाकड़ खिलाड़ी ने 65 रनों की कमाल की पारी खेली थी,उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आए थे। इस दौरान वह बल्ले से कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे. इन्होंने 2 टेस्ट मैचों की 3 पारियों में 90 रन बनाएं है।
यह भी पढ़ें : BCCI से नहीं, इन बड़ी टायर कंपनियों से भी कमाते हैं मोटा पैसा टीम इंडिया के 4 खिलाड़ी
टीम इंडिया (Team India) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें