Team India: भारतीय टीम की निगाहें अगले महीने से शुरु होने वाले आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 की ट्रॉफी पर होंगी। बता दें कि इसकी मेजबानी भारत ही करने जा रहा है। इससे पहले साल 2011 में भारत और बांग्लादेश ने मिलकर विश्व कप की मेजबानी की थी। तब महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने खिताब पर कब्जा किया था। बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है। इस लिस्ट में एक खिलाड़ी का नाम गायब है वो हैं युजवेंद्र चहल, जिन्होंने अकेले दम पर टीम को कई मुकाबले जिताए हैं
वर्ल्ड कप 2023 में नहीं है युजवेंद्र चहल का नाम

टीम इंडिया (Team India) के ही नहीं बल्कि वर्तमान में दुनिया के भी बेहतरीन स्पिनरों में से एक युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के लिए पिछला कुछ वक्त अच्छा नहीं गुजरा है। उन्हें एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया। वर्ल्ड कप 2023 के लिए चयनित 15 खिलाड़ियों में उनका नाम शामिल नहीं है। इसके अलावा एशिया कप 2023 से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। साथ ही एशियन गेम्स में भी चहल टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं। हालांकि यह पहला मौका नहीं है, इससे पहले 2021 टी0 वर्ल्ड कप में भी दाएं हाथ के इस लेग स्पिनर को स्क्वॉड में नहीं रखा गया था। उनकी जगह वरुण चक्रवती को खिलाया गया था।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: शमी की स्पीड, गिल-गायकवाड़ का डंका, फिर सूर्या की चमक में फीके पड़े ऑस्ट्रेलियाई, 5 विकेट से जीता भारत
कुछ ऐसा रहा है भारतीय लेग स्पिनर का सफर

युजवेंद्र चहल को विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Team India) में शामिल नहीं किया गया। हालांकि उनका हालिया प्रदर्शन खराब नहीं था मगर इसके बावजूद रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ की जोड़ी ने चहल को दरकिनार कर दिया। आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले इस लेग स्पिनर ने भारतीय टीम की तरफ से 72 एकदिवसीय व 80 टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वनडे में उन्होंने 27.1 की औसत से कुल 121 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट में उनके नाम 96 विकेट दर्ज है जिसमें उनका औसत 25.1 का है। टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अभी तक डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है।