भारतीय टीम (Team India) इस समय आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की एक T20 सीरीज खेल रही है। सीरीज में भारत ने 2-0 से बढ़त बना रखी है और तीसरा मैच 23 अगस्त 2023 को खेला जाएगा। इस सीरीज के बीच अब भारत की एक ओर T20 सीरीज का ऐलान भी हो चुका है। जिसका शेड्यूल भी सामने आ चुका है। जी हां, टीम इंडिया (Team India) अब अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी 2024 में एक T20 सीरीज खेलने वाली है। जिसको लेकर संभावित टीम स्क्वाड भी सामने आ चुका है और इसमें कुछ बड़े खिलाड़ियों के नाम भी दिखाई दे रहे हैं। इस सीरीज को लेकर लंबे समय से ही दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड में बात चल रही है।
केएल राहुल बने कप्तान

आपको बताते चले कि लंबे समय से भारतीय टीम (Team India) में महेंद्र सिंह धोनी कप्तान थे। उनके जाने के बाद विराट कोहली ने उस पदभार को बखूबी संभाला था। लेकिन, उनके बाद से ही कप्तानी की पोजीशन को लेकर आए दिन अलग-अलग डिबेट्स होती हैं और पिछले कुछ सालों में भारतीय क्रिकेट फैंस ने टीम इंडिया में जरूरत से ज्यादा कप्तानों के दर्शन कर लिए हैं। इसी क्रम में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के खिलाफ भी केएल राहुल को टीम का कप्तान नियुक्त किया जा सकता है।
बेशक केएल राहुल का बल्लेबाजी प्रदर्शन बहुत खराब रहा हो, लेकिन उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के लिए कप्तानी बहुत बढ़िया की है। उन्हें इसके ज्यादा मौके तो नहीं मिले। लेकिन, फिर भी रोहित शर्मा के कप्तान रहते हुए वह उप कप्तान के तौर पर भारत के लिए बहुत कुछ कर चुके हैं। आईपीएल में भी लखनऊ सुपरजाइंट्स के लिए कप्तानी करते हुए दोनों सीजन में केएल राहुल ने बहुत प्रभावशाली गेम दिखाए है। अपनी कप्तानी में टीम को पहले ही सीजन में प्ले ऑफ तक लेकर जाने वाले खिलाड़ी केएल राहुल ही हैं। इससे पहले वह पंजाब किंग्स के लिए भी कप्तानी कर चुके हैं।
इन खिलाड़ियों को भी मिलेगा मौका

गौरतलब है कि अफगानिस्तान इतनी बड़ी टीम नहीं है। ऐसे में बीसीसीआई अपने सीनियर खिलाड़ी जैसे रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज को बाहर रखकर अपनी B टीम अफगानिस्तान के लिए रवाना कर सकती है। जिसमें आईपीएल 2023 के तमाम सुपरस्टार खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है। इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे जैसे नाम भी शामिल हैं। वहीं हाल ही में रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ अपने प्रदर्शन से खुद को अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर भी साबित कर दिखाया है।
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित टीम:- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, शिवम दुबे और उमरान मलिक।