क्रिकेट आज के समय में हर भारतीय की जान माना जाता है, और टीम इंडिया (Team India) प्रत्येक भारतीय के दिल की धड़कन के समान है। मौजूदा दौर में कोई भारतीय ऐसा नहीं होगा, जिसको क्रिकेट के बारे में बिल्कुल भी समझ ना हो। इस प्यार का कारण है अपनी भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) और उसके तमाम खिलाड़ियों का संघर्ष, जिन्होंने भारत का नाम विश्व स्तर पर इतना ऊंचा किया है। जब भी भारत का कोई मैच होता है, चाहे विश्व के किसी भी कोने में हो फिर भी वहाँ दर्शकों की भीड़ उमड़ ही आती है। आगामी विश्व कप के बाद यह भीड़ साउथ अफ्रीका रवाना होने वाली है, क्योंकि टीम इंडिया के नए दौरे का ऐलान हो गया है।
शिखर धवन को मिलेगी कप्तानी

आपको बताते चलें कि हाल ही में भारतीय टीम (Team India) और साउथ अफ्रीका की क्रिकेट टीम के बीच होने वाली तीनों फॉर्मेट की सिरीजों का ऐलान बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक तौर पर किया गया है। जिसके तहत टीम इंडिया विश्व कप के तुरंत बाद ही साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होने वाली है और टीम वहाँ आईसीसी के तीनों फॉर्मेट में एक-एक सीरीज खेलने वाली है। जहां भारत की सबसे पहली सीरीज टी20 फॉर्मेट में होने वाली है और सबसे आखरी टेस्ट सीरीज होगी।
टी20 फॉर्मेट की बात करें तो टीम इंडिया (Team India) के लिए नियमित कप्तान रोहित शर्मा को 2022 में हुए विश्व कप से बाद से ही बाहर रखा जा रहा है और उनके स्थान पर हार्दिक पाण्ड्य टीम का नेतृत्व करते हुए दिखाई देते हैं। वहीं इस बार भी ठीक ऐसा ही होने वाला है और रोहित शर्मा तथा विराट कोहली को आराम दिया जाएगा। लेकिन, इस बार हार्दिक पाण्ड्या को भी रेस्ट दिया जाएगा और टीम का नेतृत्व ऋषभ पंत को दिया जाएगा।
ऐसी होगी भारत की टी20 टीम

गौरतलब है कि टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम में इस बार रिंकू सिंह को भी मौका दिया जाने वाला है और साथ ही कई अन्य युवा खिलाड़ी भी अपना दम दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। वहीं बताया यह भी जा रहा है कि टीम में मुकेश कुमार और आवेश जैसे प्रतिभाशाली गेंदबाजों को शामिल किया जा सकता है। टीम के लिए ओपनर के तौर पर शिखर धवन के साथ में शुभमन गिल नजर आने वाले हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टी20 टीम:-
ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और अवेश खान।
इसे भी पढ़ें:- WATCH: शाहीन अफरीदी ने फोड़ा बल्लेबाज का सिर, 150 kmph की गेंद लगने के बाद मरते-मरते बचा श्रीलंकाई बैटर
ऋषभ पंत ने अपने बल्ले से ढाया कहर, 110.60 के स्ट्राइक रेट से महज इतनी गेंदों में ठोके 125 रन