Team India Selectors Are Confused About These 2 Players For T20 World Cup
Team India selectors are confused about these 2 players for T20 World Cup

Team India: क्रिकेट जगत में इन दिनों केवल इंडियन प्रीमियर लीग की चर्चा है। 22 मार्च से शुरू हुए इस रंगा रंग टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा। वहीं, इसके तुरंत बाद जून में बहुप्रतीक्षित आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। इस आगामी इवेंट के लिए भारतीय टीम का ऐलान अप्रैल महीने के आखिर में हो सकता है।

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति और टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा की मीटिंग की तारीख भी तय हो चुकी है। मगर इसी बीच भारतीय स्क्वाड को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके मुताबिक 2 खिलाड़ियों की टीम में जगह को लेकर काफी कन्फूजन बना हुआ है।

केवल 2 खिलाड़ियों को लेकर कंफ्यूज हैं चयनकर्ता

Team India
Team India

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट का थिंक टैंक आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वाड का ड्राफ्ट तैयार कर चुका है। स्क्वाड में विराट कोहली, रिंकू सिंह, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की जगह पक्की बताई जा रही है।

मगर चयनकर्ता विकेटकीपर के रोल को लेकर अभी भी माथापच्ची कर रहे हैं। वे ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप में मुख्य विकेटकीपर के रूप में देख रहे हैं, लेकिन बैक अप विकेटकीपर को लेकर केएल राहुल और संजू सैमसन के बीच विचार विमर्श किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: ‘मैं बस देखना…’ आरसीबी को धूल चटाने के बाद ‘अपने मुहं मिट्ठू मियां’ बने श्रेयस अय्यर, खुद की कर डाली तारीफa

संजू सैमसन या केएल राहुल को मिलेगा मौका

Team India
Team India

आईपीएल 2024 संजू सैमसन और केएल राहुल का प्रदर्शन अब तक लगभग एक जैसा रहा है। संजू से राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 मैचों में 55.20 की औसत और 155.05 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं, जबकि राहुल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए 7 मुकाबलों में 40.85 की एवरेज और 143.00 के स्ट्राइक रेट से 286 रन बनाए हैं।

इसके अलावा दिनेश कार्तिक का भी प्रदर्शन शानदार रहा है, लेकिन उनका स्क्वाड में चुना जाना लगभग नामुमकिन है। चयनसमिति और कप्तान रोहित शर्मा के बीच 28 – 29 अप्रैल को दिल्ली में बैठक होनी है। इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए स्क्वाड का ऐलान किया जा सकता है।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए Team India की संभावित स्क्वाड –

Team India
Team India

रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत, संजू सैमसन/ केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें: विराट कोहली के गुरुमंत्र ने दिलाया मोहम्मद सिराज को विकेट, वायरल वीडियो में करते दिखे सीक्रेट बातचीत

"