Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एशिया कप 2025 इस बार कई मायनों में अहम माना जा रहा है। जहां एक ओर टीम इंडिया (Team India) खिताब पर कब्जा जमाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी, तो वहीं दूसरी ओर कप्तान सूर्यकुमार यादव (SKY) के करियर को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस टूर्नामेंट के बाद सूर्या की कप्तानी से छुट्टी हो सकती है। और मैनेजमेंट उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकता है।
एशिया कप के बाद सूर्या की कप्तानी से छुट्टी!

दरअसल जैसे जैसे एशिया कप 2025 की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे वैसे भारतीय टीम (Team India) के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो रहा है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया जा रहा है कि यह टूर्नामेंट सूर्यकुमार के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आखिरी पड़ाव साबित हो सकता है।
कहा जा रहा है कि वे एशिया कप के फाइनल के बाद अपने संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो सूर्या के बाद किसी अन्य खिलाड़ी को टीम इंडिया की कमान सौंपी जाएगी।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की अंडर-19 टीम में कोहली का सीनियर था ये क्रिकेटर, अब है छोटे पर्दे का चॉकलेट बॉय
इस वजह से ले सकते है फैसला
सूर्यकुमार यादव पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे भरोसेमंद चेहरा बनकर उभरे हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी ने कई बार भारत को मुश्किल हालात से बाहर निकाला है। लेकिन अब उनकी उम्र 35 साल के करीब पहुँच चुकी है और हाल ही में उनकी फिटनेस और स्वास्थ्य को लेकर भी सवाल उठे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स का मानना है कि शायद यही वजह है कि SKY अपने करियर को एक ऊँचाई पर खत्म करना चाहते हैं।
ये खिलाड़ी संभालेगा टी20 की कुर्सी
एशिया कप 2025 में उन्हें कप्तानी का दारोमदार सौंपा गया है। हार्दिक पंड्या और अन्य सीनियर खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में वह टीम (Team India) का नेतृत्व कर रहे हैं। इस बीच, बीसीसीआई ने शुबमन गिल को उप-कप्तान बनाकर यह साफ कर दिया है कि उन्हें भविष्य में कप्तानी की भूमिका के लिए तैयार किया जा रहा है। ऐसे में यह संभावना और भी मजबूत हो गई है कि सूर्यकुमार टूर्नामेंट के बाद जिम्मेदारी गिल के हाथों में सौंपकर संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का टी20 कप्तान बन चुका हैं करोड़ों का मालिक, जानें सूर्यकुमार यादव की नेटवर्थ और इनकम सोर्स