Team India के ये 5 खिलाड़ी जो International Cricket खेलने के नहीं थे लायक, मौका देकर की सबसे बड़ी गलती!

2. सुदीप त्यागी

Team India

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर है तेज गेंदबाज सुदीप त्यागी को भी Team India  में खेलने का मौका दिया गया था। लेकिन वो भी इस मौके को भुनाने की बजाए फ्लॉप साबित हुए। हालांकि घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन नहीं किया था, लेकिन उसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया की तरफ से खेलने का एक और चांस मिला और वो इस मौके को गंवा बैठे।

सुदीप त्यागी ने भारतीय टीम के लिए 4 वनडे मैच में 48 के औसत से मात्र 3 विकेट ही हासिल किए, जबकि 1 टी20 मैच में 10.5 की इकॉनमी रेट से रन दिया और एक भी विकेट अपने नाम नहीं किया। वहीं टीम ने उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए एक मौका दिया था, लेकिन उन्होंने खुद को साबित करने के लिए कुछ प्रयास नहीं किया और वो फेल साबित हुए।

Team India

बता दें त्यागी ने साल 2020 में क्रिकेट की तीनों फॉर्मेंटों से संन्यास ले लिया है। जबकि 33 साल के सुदीप ने भारत के लिए आखिरी बार 2010 में खेला था। वहीं सीएसके और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से मिलाकर वे कुल 14 आईपीएल मैच खेल चुके हैं। ऐसे में उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम में मौका देने का फैसला बाद में गलत साबित हुआ।