टीम इंडिया (Team India) इस समय बेशक परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। कुछ युवा क्रिकेटर्स को मौका मिल रहा है, तो वहीं साथ ही कई पुराने क्रिकेटर्स को टीम इंडिया अब भुलाने में लगी हुई हैं। लेकिन इस समय भी टीम में कई ऐसे प्लेयर्स मौजूद हैं। जिन्हें क्रिकेट का लंबा अनुभव हो गया है और वह क्रिकेट के साथ-साथ गृहस्ट जीवन को भी निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं। इसी लिस्ट में विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा और कई खिलाड़ी ऐसे है जो अपनी पत्नियों की बात मानते हैं। आज हम टीम इंडिया (Team India) के ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में बताने वाले है जो अपनी बीवी से बहुत ज्यादा प्यार करता है।
सूर्यकुमार यादव करते हैं पत्नी की जय-जय

आपको बताते चलें कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अक्सर 360 डिग्री मैन कहा जाता है और उनकी तुलना महान साउथ अफ्रीका बल्लेबाज एबी डी विलियर्स के साथ की जाती है। लेकिन आप में से ज्यादातर लोग उनके व्यक्तिगत जीवन के बारे में नहीं जानते होंगे। उन्होंने वर्ष 2016 में देविशा शेट्टी के साथ शादी रचाई थी और अभी तक वह इस शादी को सफलता से निभा भी रहे हैं। वह अपनी पत्नी का हर कहना भी मानते हैं। उनके इसी गुण को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर उन्हें जोरू का गुलाम या पत्नी की जी हुजूरी करने वाला पति भी कहा जाता है।
वहीं इसका कारण ज्यादा हैरान करने वाला तो नहीं है। लेकिन देविशा शेट्टी (Devisha Shetty) क्रिकेट के मामले में शुरू से ही सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के सपोर्ट में रही हैं। 2016 में शादी के बाद से इस क्रिकेटर को अंतर्राष्ट्रीय टीम में मौका नहीं मिल रहा था। इसके बावजूद भी उनकी पत्नी ने उनका निरंतर साथ दिया और हौसला बढ़ाती रही। आखिरकार 2021 में इस तूफानी क्रिकेटर को भारतीय टीम के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी डेब्यू करने का मौका मिल ही गया। यदि उनकी पत्नी का साथ नहीं मिलता, तो शायद सूर्या आज यहां तक नहीं पहुंच पाते।
सोशल मीडिया पर रहते हैं एक्टिव

गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ क्लिक किए गए तमाम फोटोस और वीडियो को अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर भी करते रहते हैं। दोनों की दोस्ती 2015 में हुई थी और कुछ समय तक रिलेशन में रहने के बाद दोनों ने शादी करने का भी फैसला किया। अक्सर मैच के बाद या फिर मैच के दौरान हुए इंटरव्यू में यह बल्लेबाज अपनी पत्नी का जिक्र किए बिना नहीं रहता है। हाल ही में सूर्या ने एक फोटो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जिसमें वह अपनी पत्नी के साथ बहुत खुश नजर आ रहे हैं और उनके साथ इस फोटो में तिलक वर्मा भी दिखाई दे रहे हैं।
इसे भी पढ़ें:- एशिया कप से पहले बाबर आजम का हुआ 4 करोड़ का नुकसान, एक शर्त के कारण नही मिली इतनी बड़ी रकम
एशिया कप के लिए अफगानिस्तान की टीम घोषित, शाहरुख खान के चेले को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी