Team India: मौजूदा समय में भारतीय टीम कोई सीरीज या टूर्नामेंट नही खेल रही है। भारतीय टीम की अगली श्रृंखला 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ खेली जानी है। इस बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का एक बयान सामने आया है,जिसमें उन्होंने मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज के बारे में बताया है। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मिचेल स्टार्क अथवा ट्रेंट बोल्ट जैसे धाकड़ गेंदबाजों का नाम न लेकर 30 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज का नाम लिया है।
Team India का ये गेंदबाज है सबसे बेहतरीन
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने हाल ही में मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज को लेकर बयान दिया है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मौजुदा समय का सबसे बेस्ट गेंदबाज बताया है। इससे पहले विश्व कप 2023 के दौरान भी पाकिस्तानी दिग्गज ने टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज की तारीफ की थी।
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने हाल ही में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज के बाद जब वसीम अकरम से मौजूदा समय का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज के बारे में पूछा गया तो टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली को उन्होंने मौजूदा समय का सबसे बेस्ट बल्लेबाज बताया है। वहीं उन्होंने वेस्टइंडीज के बेस्ट बल्लेबाज विव रिचर्ड्स को दुनियां का सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा है।
बेहतरीन गेंदबाजी से जीता सबका दिल
टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने टी20 विश्व कप में भारतीय टीम को चैंपियन बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट में चुना गया था, यही वजह है की पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम भी इन्हे मौजूदा समय का सबसे बेस्ट गेंदबाज मान रहे है। भारतीय गेंदबाज अगर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आंकड़े लाजवाब रहे है, इन्होंने 36 टेस्ट मैचों में 159 विकेट लिए है,जबकि 89 वनडे मैचों में 149 विकेट,वहीं 70 मैचों में 89 विकेट लेने में कामयाबी पाई है।