World Cup 2023: टीम इंडिया (Team India) वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की शुरुआत कर चुकी हैं और इसी मैच के साथ भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (World Cup 2023) का भी अपना आगाज कर दिया है। आईसीसी के दोनों WTC फाइनल मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन, इसके बाद टीम इंडिया (Team India) आईसीसी के सबसे बड़े ईवेंट के लिए भी तैयार हैं। जिसकी शुरुआत वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 8 अक्टूबर 2023 से करेगी। मगर उस मैच से भी ज्यादा हाइप है भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर, फैंस उस मैच में अपने फेवरेट खिलाड़ी को छक्के मारते हुए देखना चाहते हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की तैयारी पूरी

विश्व के सबसे बड़े दुश्मन देश विश्व कप 2023 (World Cup 2023) आपस में भिड़ने वाले हैं। इस मैच की हाइप कुछ इस प्रकार से है कि लोग उस दिन सारे काम काज छोड़कर यह मैच लाइव देखने वाले हैं। वहीं फैंस टीम इंडिया (Team India) की जीत के लिए हवन भी करने वाले हैं, जिसके बाद टीम इंडिया की भी जिम्मेदार बनती है कि वह फैंस को निराश ना करें। इसके लिए भारत अभी से ही उस बड़े मुकाबले की तैयारी में लग गया है।
टीम इंडिया (Team India) का वह मैच दुनिया के सबसे बड़े मैदान यानि की अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। ऐसे में भारत को अपनी टीम भी उसी प्रकार से तैयार करनी होगी, जो शुरू से अहमदाबाद की पिच को समझते हों। टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और स्टार क्रिकेटर किंग विराट कोहली उस पिच को सबसे ज्यादा समझते हैं। यही कारण है कि उस मैच में विराट कोहली को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
विराट कोहली को मिलेगी कप्तानी

गौरतलब है कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के बड़े मैच के लिए बीसीसीआई भारतीय टीम (Team India) के पूर्व कप्तान विराट कोहली फिर से एक बार कप्तानी करने का मौका दे सकती हैं। क्योंकि अहमदाबाद की पिच और पाकिस्तान टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बहुत बढ़िया रहा है। वहीं इस मैच में चोटिल खिलाड़ी श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह को भी टीम में मौका मिल सकता है। साथ ही आर अश्विन जैसे बड़े खिलाड़ी को प्लेइंग 11 से ड्रॉप भी किया जा सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग 11:-
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
इसे भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में हुई शिखर धवन की वापसी, विश्वकप से पहले इन 5 खिलाड़ियों को दिया गया आराम
युवराज सिंह की हुई वापसी, अब नितीश राणा की कप्तानी में खेलते हुए आएंगे नजर