Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जा रहा है। हैदराबाद में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को 28 रन से हार झेलनी पड़ी थी। ऐसे में भारतीय टीम (Team India) दूसरे मैच को हर हाल में जीतने की कोशिश करेगी। इस मैच में मेजबानों ने शुरुआत भी काफी अच्छी की है। मगर रोहित एंड कंपनी के लिए यह सीरीज जीत पाना बेहद मुश्किल नजर आ रहा है। आइये आपको बताते हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ऐसा क्या किया, जिसके चलते भारत के लिए यह सीरीज जीत पाना कठिन हो गया है।
रोहित शर्मा की यह गलती Team India को पड़ेगी भारी
टीम इंडिया (Team India) ने पहले मुकाबले में भी शुरुआत काफी अच्छी की थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का निराशानजक प्रदर्शन देखने को मिला है। शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी, जो खराब फॉर्म में चल रहे हैं। उन्हें बार – बार मौके दिए जा रहे हैं। हैदराबाद में खराब खेल दिखाने के बाद उम्मीद थी कि विशाखापत्तनम में इन्हे ड्रॉप कर दिया जाएगा। मगर ऐसा नहीं हुआ। रोहित ने एक बार फिर इन पर भरोसा जताया और वही हुआ, जिसका सभी को डर था। गिल और अय्यर एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए।
दूसरे टेस्ट की पहली पारी में गिल ने 34 रन, जबकि श्रेयस ने 27 रन बनाए। वहीं, पहले टेस्ट में शुभमन गिल ने 23 और 0 रन एवं श्रेयस अय्यर ने 35 और 13 रन की पारी खेली।
यह भी पढ़ें: इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की शादी दुनियाभर में बनी मजाक, 1 साल भी नहीं टिक सका रिश्ता, करनी पड़ी दूसरी शादी
भारत को गंवानी पड़ेगी सीरीज
दूसरे टेस्ट में भी अगर यशस्वी जायसवाल दोहरा शतक नहीं जमाते, तो भारत (Team India) खराब स्थिति में होता। क्योंकि जायसवाल के अलावा कोई अन्य भारतीय बल्लेबाज पहली पारी में अर्धशतकीय पारी नहीं खेल सका। वहीं, सीरीज के अगले मुकाबलों में भी शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर का टीम से बाहर होना संभव नजर नहीं आ रहा है।
ऐसे में अगर ये खिलाड़ी लगातार फ्लॉप होते रहे, तो भारत का श्रृंखला जीतना भी काफी मुश्किल हो जाएगा। वहीं, रोहित शर्मा भी इन पर लगातार भरोसा जता रहा है, जो भारतीय टीम के लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा