Team-India-Womens-Cricketer-Made-A-Massive-Record-In-Cricket-World-Hit-726-In-T20

Team India: दुनिया के लोकप्रिय खेलों की अगर बात होगी तो उसमें क्रिकेट टॉप-5 में जरूर आएगी। बीते कुछ वर्षों के दौरान इस खेल की लोकप्रियता में गजब की बढ़ोतरी हुई है। दरअसल टी20 व टी10 जैसे क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मैट को लेकर होने वाली लीग ने इसके विस्तार में अहम भूमिका निभाई है। अब दुनिया के कोने-कोने में क्रिकेट खेली जाती है। यही वजह है कि मैदान पर हर रोज न जाने कितने कीर्तिमान स्थापित होते हैं। वहीं कई रिकॉर्ड ध्वस्त भी होते हैं। एक बार फिर कुछ ऐसा ही हुआ है। टीम इंडिया (Team India) की महिला क्रिकेटर के नाम एक बड़ रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जिसने सबको हैरान कर दिया है।

पिछले कुछ वर्षों में भारत की महिला टीम का रहा है जलवा

Indian Women'S Cricket Team
Indian Women’S Cricket Team

आज के दौर में बेटी बेटों से कम नहीं हैं बल्कि उनके साथ कदम से कदम मिलाकर बल्कि कुछ कदम आगे बढ़ने में सफल हो रही हैं। ऐसा ही मंजर भारत की महिला क्रिकेट में भी देखने को मिला है। बीते कुछ वर्षों में टीम इंडिया (Team India) की बेटियों ने देश का नाम रौशन करने का काम किया है। बीते महीने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को अपने ही घर में खेले गए एकमात्र टेस्ट में शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ उन्होंने श्रृंखला जीत लिया और अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 के बाद संन्यास लेंगे ये 5 खिलाड़ी, लिस्ट में एमएस धोनी का नाम भी शामिल

Team India की खिलाड़ी के नाम दर्ज महारिकॉर्ड

Mithali Raj
Mithali Raj

टीम इंडिया (Team India) की तरफ से पुरुष क्रिकेट टीम के विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का जलवा रहा है। वहीं महिला क्रिकेट टीम में भी कुछ ऐसी क्रिकेटर रही हैं जिन्होंने पूरे विश्व में अपने देश का नाम रौशन किया। इनमें से एक रहीं भारत की पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj)। दाएं हाथ के इस बैटर के नाम टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में एक महारिकॉर्ड दर्ज है। दरअसल वह भारत की तरफ से टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा (726) रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। इसमें विश्व क्रिकेट में उनका स्थान छठे नंबर पर है। इस दौरान उनका औसत 40.33 का रहा है जोकि काफी शानदार है। भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"