Team India : एशिया कप का आगाज 30 अगस्त को होने वाला है, ऐसे में टीम इंडिया (Team India) और सभी क्रिकेट फैंस को उम्मीद है की टीम इंडिया इस बार एशिया का खिताब जीतकर ही वर्ल्ड कप में जाए। इसी बीच आज हम आपको टीम इंडिया के उन 5 कप्तानों के बारें में बताने जा रहे है, जिनके कप्तानी में टीम इंडिया ने एशिया कप का खिताब अपने नाम किया है। एशिया कप जीताने वाले कप्तानों की सूची में विराट कोहली और सौरव गांगुली जैसे बड़े खिलाड़ियों का नाम नही है। आइए जानते है, टीम इंडिया के उन सफल कप्तानों के बारें जिन्होंने टीम इंडिया को एशिया कप का चैंपियन होने का गौरव दिलाया।
1. सुनील गावस्कर
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने एशिया कप के पहले सत्र 1984 में टीम इंडिया की अगुवाई की थी। सुनील गावस्कर की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहले एशिया कप में ही श्रीलंका को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम किया था। सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) टीम इंडिया को एशिया कप में विजयी बनाने वाले पहले कप्तान थे, एशिया कप टूर्नामेंट के पहले विजेता कप्तान भी है। एशिया कप 1984 को यूएई में आयोजित किया गया था,जिसमे भारत,पाकिस्तान और श्रीलंका ने भाग लिया था। पाकिस्तान को पहले एशिया कप में भारत और श्रीलंका दोनों से हार झेलनी पड़ी और पाकिस्तान की टीम फाइनल से पहले ही बाहर हो गई थी।