Team India : टीम इंडिया को एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के बाद ऑस्ट्रेलिया से घरेलू टी20 सीरीज खेलने के बाद दक्षिण अफ्रीका तीनों फॉर्मेट में सीरीज खेलने के लिए रवाना होगी। जिसमे टीम इंडिया (Team India) को सबसे पहले 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। उसके बाद टीम इंडिया को 3 ओडीआई मैचों की और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेलनी है। टीम इंडिया के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 को देखते हुए महत्वपूर्ण होने वाली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की टीम में कई बड़े परिवर्तन देखने को मिलेंगे।
टीम इंडिया का दक्षिण अफ्रीका दौरा

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच होने वाली 3 टी20 मुकाबलों की सीरीज 10 दिसंबर से 14 दिसंबर के बीच खेली जाएगी, इसके बाद 3 ओडीआई मैचों की सीरीज और 2 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली इस टी20 सीरीज से हार्दिक पंड्या को आराम दिया जा सकता है। हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में चयनकर्ता टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को देने के मूड में है। श्रेयस अय्यर पहली बार किसी भी फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी निभाएंगे। टीम इंडिया श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका को टी20 सीरीज में पटखनी देने की तैयारी करेगी।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) का स्क्वाड में कई आईपीएल स्टार्स को जगह मिलेगी,साथ ही पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के हाथों में देखने को मिल सकती है। साथ ही दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमरान मलिक की भी टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। वहीं टीम इंडिया के स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी युजवेन्द्र चहल और रवि बिश्नोई के हाथों में हो सकती है। आइए देखते है दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड क्या है?
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल,ईशान किशन (विकेटकीपर),सूर्यकुमार यादव,श्रेयस अय्यर (कप्तान),तिलक वर्मा,संजू सैमसन,शिवम दुबे,युजवेन्द्र चहल,अक्षर पटेल,रवि बिश्नोई,आवेश खान,अर्शदीप सिंह,प्रसिद्ध कृष्णा और उमरान मलिक